…जब खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह में नाचने लगे नवनीत सहगल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश खेल के सबसे बड़े आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। पहली बार यूपी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी कर रहा है तो इसके आयोजन के लिए लखनऊ बीबीडी यूनिवर्सिट को ओपनिंग सेरेमनी के लिए भव्य तरीके से सजाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम वर्चुअल माध्यम से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्धाटन किया। इस ओपनिंग सेरेमनी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार सिंगर कैलाश खेर ने लखनऊ के बीबीडी में प्रोग्राम के दौरान अपने संगीत से महफ़िल जमा दी। उन्होंने कई गाने गाए। इस दौरान यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल को साथ में नचाया। कैलाश खेर ने इस पर ट्वीट भी किया और लिखा, ‘धन्यवाद हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी खेल और संगीत को एक साथ जोड़ने की पहल कराने के लिए, दोनों विधाओं को देश में युगों युगों से हल्के में लिया जाता रहा है।’

इससे पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में देश भर से आए हुए खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए मेजबान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि ये खिलाड़ी भारत की नई ऊर्जा का प्रतिबिंब हैं। आदित्यनाथ ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल के तृतीय संस्करण की मेजबानी का जिम्मा दिए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट किया। साथ ही कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया खेलो का कार्यक्रम हो या फिट इंडिया मूवमेंट का, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता हो या खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल का आयोजन, खेलों की गतिविधियां गांव-गांव तक पहुंची हैं।

सीएम योगी ने कहा कि हर युवा और हर उम्र का व्यक्ति इन गतिविधियों के साथ जुड़कर गौरव की अनुभूति करता है। स्वस्थ रहकर एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करने में वह योगदान देता ही है, साथ ही एक समृद्ध भारत के आपके संकल्प के साथ जुड़ने का कार्य भी करता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने अपने खिलाड़ियों को प्रदेश शासन की सेवाओं में नियुक्ति के लिए दो प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था भी की है और बहुत जल्द ओलंपिक, एशियाड, राष्ट्रमंडल और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जिन खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किए हैं, उन्हें प्रदेश सरकार की विभिन्न सेवाओं में अवसर प्राप्त होने वाला है। इस मौके पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण और खेल एवं युवा मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।

Tag: #nextindiatimes #kheloindia #navneetsahgal #up #additionalchiefsecretary

Related Articles

Back to top button