‘नाटू नाटू’ ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, जानें इस गाने की ख़ास बातें

मुंबई। तेलुगू फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू नाटू’ ने एक और इतिहास रच दिया है। इस गाने ने अकादमी अवॉर्ड समारोह में ‘ओरिजनल सॉन्ग’ कैटगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है। भारत के हिस्से में आए इस ऑस्कर अवॉर्ड से एक बार फिर नाटू-नाटू गाने पर चर्चा होने लगी है।
इस गाने को ऑस्कर मिलने के बाद से ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। नाटू-नाटू के गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब जीतने की जानकारी सामने आने के बाद खास से लेकर आम लोग तक आरआरआर की टीम को बधाई दे रहे हैं और खुशी जाहिर कर रहे हैं। आरआरआर की टीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं हैं।
1.) वैसे आपने भी ये गाना कई बार सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर नाटू नाटू गाने में ‘नाटू’ का क्या मतलब है? अगर नाटू शब्द की बात करें तो इसका मतलब है नाचना। इस गाने में कई अलग-अलग लोगों के नाचने के उदाहरण देते हुए बताया गया है कि उसकी तरह नाचिए।
2.) इस गाने की एक और खासियत ये भी है कि ये गाना यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में शूट किया गया था। इसके लिए यूक्रेन की सरकार से खास अनुमति ली गई थी और गाने में दिख रहा लॉन और फव्वारा यूक्रेनी राष्ट्रपति भवन का ही है। अब आप सोंच रहे होंगे कि जब रूस यूक्रेन का युद्ध चल रहा है तो इसकी शूटिंग यूक्रेन में कैसे संभव है तो आपको बता दें जब ये गाना यूक्रेन में शूट किया गया था तब यूक्रेन युद्ध का सामना नहीं कर रहा था। हालांकि, उसके बाद यूक्रेन की स्थितियां काफी बदल गयीं।
3.) केवल इस गाने को शूट करने में ही 65 दिन लग गए थे। ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाला यह भारत का पहला गाना है। म्यूजिक के जानकारों के मुताबिक- ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में वही गाना शामिल हो सकता है, जो पहले से मौजूद किसी गाने की नकल नहीं है। गाना किसी भी भाषा में हो सकता है, लेकिन वह किसी भाषा के गाने की नकल नहीं होनी चाहिए। यहां तक कि उसमें किसी पुराने गाने, ट्यून, कंटेंट या अर्थ का भी कोई असर नहीं होना चाहिए।
नाटू-नाटू इस पैमाने पर पूरी तरह खरा उतरता है। इसके म्यूजिक, बोल से लेकर कोरियोग्राफी तक पर किसी पुराने गाने की झलक नहीं दिखती। यही वजह थी कि इसने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड आसानी से अपने नाम कर लिया।
Tag: #nextindiatimes #natunatu #song #oscar #originalsong #music #film #award #pmmodi #tweet #dance #category