रोडवेज यात्रियों को 12 मार्च से मिलेगी राहत

रोडवेज यात्रियों को 12 मार्च से मिलेगी राहत
लखनऊ(आरएनएस)। रोडवेज बसों से सफर करने वाली यात्रियों की दिक्कत अगले हफ्ते दूर हो जाएगी। बसों के लिए उन्हें परेशान नहीं होना होगा। रोडवेज बसों का संचालन 12 मार्च से पूरी तरह पटरी पर लौट आएगा। चुनाव में सुरक्षा बलों के लिए भेजी गई सभी बसें 11 मार्च को लौट आएंगी। इससे लखनऊ के विभिन्न रूटों पर बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार होली पर्व के दौरान रोडवेज बसों की कमी यात्रियों के आड़े नहीं आएगी। बसों की वापसी से लखनऊ से बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव, फतेहपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर रूटों पर बसें कम चल रही हैं। इससे यात्री परेशान हो रहे हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस के अनुसार 11 मार्च तक सभी बसें लौट आएंगी। ऐसे में होली पर यात्रियों को बसों में आसानी से सीट मिल जाएगी।