मुलायम सिंह यादव से मिले लालू प्रसाद, तेज हुई सियासी हलचल, राजद प्रमुख बोले- देश को समाजवाद की जरूरत
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से इन तस्वीरों को ट्वीट किया है।

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। आगामी चुनाव से पहले आज एक बड़ी राजनीतिक तस्वीर सामने आई है। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे। खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से इन तस्वीरों को ट्वीट किया है। जिसमें नजर आ रहा है कि कैसे दो पार्टियों के दिग्गज नेता बेहद गर्मजोशी से मिल रहे हैं और आपस म बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर उनकी इस मुलाकात में क्या बात हुई है। बता दें कि लालू यादव और मुलायम सिंह के बीच पारिवारिक रिश्ते भी हैं।
चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता लालू यादव को कुछ समय पहले कोर्ट से जमानत मिली। वह इन दिनों जमानत पर अपनी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। मुलायम सिंह से मुलाकात पर लालू यादव ने भी एक ट्वीट किया और लिखा है कि ‘देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। खेत-खलिहान, गैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएं और लड़ाई है।’ पिछले कुछ वर्षों में मुलायम सिंह यादव की तबीयत भी बनती-बिगड़ती रही है। उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है।
चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता लालू यादव को कुछ समय पहले कोर्ट से जमानत मिली थी। वह इन दिनों जमानत पर अपनी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है