सीआरएस नई रेलखण्ड का निरीक्षण करेंगे

सीआरएस नई रेलखण्ड का निरीक्षण करेंगे लखनऊ 

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए 27 मार्च को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के आनन्दनगर-शोहरतगढ़ खण्ड पर रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमण्डल द्वारा 25,000 वोल्ट एसी नई विद्युतकर्षण लाइन युक्त रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया जायेगा। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री तथा मुख्यालय के संबंधित प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं मण्डल के शाखाधिकारी उपस्थित रहेगे।
यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा आनन्दनगर-शोहरतगढ़ स्टेशनों के मध्य आने वाले ब्रिज, कर्व, पॉइंट्स एवं क्रॉसिंग्स, रेलवे लाइन फिटिंग्स, सिग्नल, समपार फाटक तथा पैनल रूम, रिले रूम आदि का निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण के पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा उक्त स्टेशनों के मध्य विद्युत लोकोमोटिव से चालित स्पेशल टेÑन द्वारा स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा। सभी क्षेत्रीय जनता एवं विशेषकर रेलवे लाइन के समीपवर्ती इलाकों में रहने वाले निवासियों को सचेत किया जाता है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान वह रेलवे लाइन पर गाड़ियों के सञ्चालन के प्रति सतर्कता बरतें तथा अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के आस पास खुले में न छोड़ें ।

SOURCE: NEWS AGENCY

Related Articles

Back to top button