दूध उत्पादकों को बांटा 6 लाख बोनस

दूध उत्पादकों को बांटा 6 लाख बोनस

दूध उत्पादकों को बांटा 6 लाख बोनस
दुग्ध संघ की ओर से स्वच्छ दूध उत्पादन गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान 13 दुग्ध मार्गों के 546 सदस्यों को प्रशिक्षण व विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। शनिवार को दुग्ध संघ के अध्यक्ष विनोद भट्ट ने कहा कि खेती के मुकाबले डेयरी का व्यवसाय अधिक लाभदायक है। कड़ी मेहनत और सच्ची लगन के साथ मवेशी पालन किया जाए तो आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। कई उद्योग व्यवसाय दूध पर आश्रित हैं। लोग जितना दूध उत्पादन करेंगे उससे आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। इस दौरान 819 सदस्यों को 6 लाख से अधिक बोनस भी वितरण किया गया। इस दौरान प्रबंधक राजेश मेहता,वीके यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button