खेत की रखवाली कर रहे किसान की बेरहमी से हत्या, इलाके में सनसनी, परिवार में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश सरकार जहां एक तरफ अपराध पर लगाम लगा देने का दावा कर रही है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में अपराध धमने का नाम नहीं ले रहा है। वारदात जनपद मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के नगला पजाबा की है। जहां अपने खेत में खड़ी फसल की रखवाली करने गए किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सुबह जब किसान घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खेतों पर जाकर देखा तो किसान को मृत पाया।

मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के नगला पजावा में 65 वर्षीय गजराज सिंह लोधी अपने खेत में खड़ी मूंगफली की फसल की रखवाली करने गए तभी रात के समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने गजराज सिंह के सर में गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह जब किसान घर नही लौटा तो ग्रामीणों ने खेतों पर जाकर देखा तो किसान का शव मृत पाया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे भी पहुंचे और जांच पड़ताल की जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति के गोली लगने की सूचना पर पुलिस पहुँची जिसके बाद मौके पर देखा कि उसके सर में गोली मारी गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है