ईद के लिए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की एडवाइजरी, पढ़िए क्या कहा?

देश में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने आने वाली ईद के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कई महत्वपूर्ण बातों का जिक्र है। एडवाइजरी में कहा गया है कि…

ईद उल फितर सादगी से मनाई जाए
नए कपड़ों की जगह सबसे बेहतर कपड़े पहने जाए
ईद के बजट का 50 प्रतिशत गरीबों में बांटे
नमाज बाद कोरोना के खात्मे की विशेष दुआ करें
ईद पर घर में रहे और किसी से मिलने ना जाए
किसी से भी ना हाथ मिलाएं और ना ही गले मिले
इस ईद सोशल मीडिया और फोन से दे मुबारकबाद
ईद पर सभी सुन्नत अमल अदा करें
नमाज़ से पहले गरीबों को 50 रुपए सदका ज़रूर दें
मस्जिद में पांच लोग ही ईद की नमाज़ अदा करें
घर पर कम से कम चार पुरुष जमात बनाकर ईद की नमाज़ पढ़े
इससे कम होने पर चार रकात चाश्त की नमाज़ अकेले पढ़े
ईद की नमाज़ को 6 ज़ायद तकबीरों के साथ अदा करें
ईद की नमाज़ के बाद खुतबा पढ़ना सुन्नत है
पहले ख़ुतबे में सुरह फातिहा और इखलास पढ़ें
दूसरे ख़ुतबे में दुरुद शरीफ के साथ कोई दुआ अरबी में पढ़ना होगी।