नगर निगम का चुनाव ईवीएम से तो पंचायतों के चुनाव मतपत्रों से होंगे

कानपुर। कानपुर नगर निगम का चुनाव तो ईवीएम से होगा, लेकिन पंचायतों के चुनाव मतपत्रों से होंगे। इसके लिए कानपुर निकाय चुनाव में 1 लाख 47 हजार 964 मतपत्रों को छपने के लिए प्रारूप दिल्ली भेजा गया है। दिल्ली की कैपिटल बिजनेस प्रेस में छपाई की जाएगी।

शहर में भी 56 हजार मतपत्र का उपयोग ईवीएम में होगा। एक हफ्ते में ये छपकर आ जाएंगे। कड़े सुरक्षा घेरे में ईवीएम में भरने का काम किया जाएगा ताकि वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत न हो। मतपत्र जल्दी छपकर आ जाएं, इसके लिए ऑनलाइन भेजे गए हैं। डाक मत पत्रों को शहर में ही छपवाया जा रहा है। देर शाम तक उसे भी छपने के लिए भेजा गया।

186 प्रकार के मतपत्रों का चुनाव में होगा उपयोग:

चुनाव में 186 प्रकार के मतपत्रों का चुनाव में उपयोग होगा। 110 पार्षद, 71 नगर पंचायत व पालिका परिषद, एक महापौर और चार अध्यक्ष पद के मतपत्र छपवाए जा रहे हैं। इससे नगर निगम, दो नगर पालिका व दो नगर पंचायत में चुनाव कराएं जाएंगे।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजय द्विवेदी ने बताया कि 35 अफसरों की टीम मतपत्र छपने के दौरान उसकी क्रॉस चेकिंग व मिलान के लिए कानपुर से दिल्ली भेजी गई है। केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य के नेतृत्व में टीमें दिल्ली पहुंच चुकी हैं। दो दिन में छपकर आने के बाद क्रम संख्या, नाम और चुनाव चिह्न का मिलान करने के बाद मतपत्र को छपवाया जाएगा। मतपत्र लाने के लिए कई बक्से और एक ट्रक कड़े सुरक्षा घेरे में भेजा गया है।

3 वार्डों में लगेंगी 2 ईवीएम:

वार्ड-21 खाड़ेपुर, वार्ड-22 हंस पुरम आवास विकास और वार्ड-87 बिनगवां में 15 प्रत्याशियों से ज्यादा होने के कारण यहां पर दो-दो ईवीएम पार्षद के चुनाव में लगेंगी।

Tag: #nextindiatimes #evm #ballotpaper #election #voting

Related Articles

Back to top button