सामने आया रानी मुखर्जी की नई फिल्म का मोशन पोस्टर

मुंबई। बॉलीवुड की बेहतरीन और सुपरहिट एक्ट्रेस रानी मुखर्जी कुछ वक्त से सिनेमा से दूर ही थी। वह जल्द ही मूवी मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे में दिखाई देने वाले है। हाल ही में मूवी का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया। साथ ही, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी घोषणा की है।

दरअसल, मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे को लेकर फिल्म क्रिटिक्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे का मोशन पोस्टर भी शेयर किया है। इस पोस्टर में रानी मुखर्जी एक बच्चे को गोद में लिए हुए दिखाई दी और दूसरा बच्चा उनके बराबर में खड़ा है। सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी का यह लुक वायरल होने लगा है। इस मोशन पोस्टर को साझा करते हुए मूवी के ट्रेलर रिलीज डेट को लेकर भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 23 फरवरी को रिलीज किया जाने वाला है।

खबरों का कहना है कि फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर ने किया है। मूवी में रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह मूवी सिनेमाघरों में 17 मार्च को रिलीज होने की उम्मीद है। रानी मुखर्जी काफी वक्त से बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए है। इस मोशन पोस्टर रिलीज के उपरांत अभिनेत्री के फैंस बेहद एक्साइटेड दिखाई दे रहे है। कुछ यूजर्स का इस बारें में कहा है कि पोस्टर काफी अच्छा है। एक यूजर ने कमेंट किया है लव द पोस्टर कांट वेट फॉर ट्रेलर। दूसरे यूजर ने लिखा- वेटिंग। फैंस को रानी की वापसी का बेसब्री से इंतजार है और यह यूजर्स के कमेंट से साफ देखने के लिए मिल रहा है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर रानी की आने वाली फिल्म का मोशन पोस्टर साझा किया है। इसमें एक्ट्रेस बेहद इंटेंस लुक देती नजर आ रही हैं। हालांकि, इस बात से हर कोई वाकिफ है कि रानी की कलाकारी और एक्टिव का कोई जवाब नहीं है। यही वजह है कि हर बार की तरह इस फिल्म से भी दर्शकों को खासा उम्मीद है। अपने पोस्ट में तरण आदर्श ने फिल्म के ट्रेलर की तारीख का भी खुलासा किया है। बता दें कि रानी की फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर 23 फरवरी को रिलीज होने वाला है। पोस्टर सामने आने के बाद फैंस को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। साथ ही, ये भी जानकारी है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी। दरअसल, फिल्म होली के बाद 17 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है।

बात करें रानी मुखर्जी की इस फिल्म की कहानी की तो ये कहानी सभी बाधाओं से लड़ने और हर कीमत पर अपने बच्चों की रक्षा करने के लिए, देश को चुनौती देने के लिए एक महिला के संकल्प को दर्शाती है। वहीं, कहानी एक भारतीय जोड़े की असल जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में रानी एक बंगाली महिला का किरदार निभाती नजर आएंगी।

Tag: #nextindiatimes #bollywood #actress #ranimukharjee #film #entertainment #mumbai #bengaliwoman #poster #trend

Related Articles

Back to top button