मंत्री सुरेश खन्ना ने लखनऊ कलेक्ट्रेट में की समीक्षा बैठक

लखनऊ। मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य/जनपद प्रभारी सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में जिला योजना समिति 2022-23 की समीक्षा बैठक डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को चाहिये कि जिला योजना की धनराशि आंवटित कराने में पैरवी करें जिससे धनराशि समय से आंवटित हो सकती और क्षेत्र में विकास के कार्य हो।

बैठक को सम्बोधित करते हुये सुरेश कुमार खन्ना, मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य/जनपद प्रभारी ने कहा कि लखनऊ की सबसे बड़ी समस्या आवागमन, अतिक्रमण, जाम व सफाई की है। इसके लिये जनप्रतिनिधियों को चाहिये कि ज्यादा से ज्यादा अपनी जिम्मेदारी निभाये और आम जनता को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण ही गन्दगी फैलती है। उन्होंने कहा कि जंहा-जंहा सफाई के अच्छे परिणाम मिले है, वहां के जनप्रतिनिधि जागरूक रहते है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप जितनी जिम्मेदारी निभाओगे जनता आपकी उतनी ही इज्जत करेगी, आप अपनी बात शिष्टाचार के माध्यम से रखे तभी समस्या का हल होगा।

उक्त के बाद जिला योजना के अंतर्गत विभागो द्वारा विभिन्न मद में लिए गए व्यय की समीक्षा की गई जो की निम्नवत हैः-
1) लघु सिंचाई विभाग की योजना की समीक्षा करते हुये पाया गया कि निःशुल्क बोरिंग रू0 573.02 लाख से 2828 निःशुल्क बोरिंग, 36 मध्यम नलकूप एवं 02 चेकडैम बनाये गये है।
2) दुग्ध विकास के अंतर्गत 03 दुग्ध समितियों का पुर्नगठन, 84 विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्य, 2416 बैग पशुआहार तथा विभिन्न रोगों से पशुओं को सुरक्षा हेतु दुग्ध विकास विभाग द्वारा रू0 747.82 लाख व्यय किये गये।
3) पंचायतीराज विभाग के अंतर्गत रू0 1164.72 लाख से 9021 स्वच्छ शौचालयों एवं रू0 17.46 लाख की लागत से 01 बहुउद्देशीय पंचायत भवन का निर्माण कराया गया।
4) मनरेगा के अंतर्गत रू0 6787.63 लाख व्ययकृत करते हुये रू0 15.32 लाख मानव दिवस सृजित किये गये।
5) प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत रू0 7775.73 लाख की धनराशि का सदुपयोग करते हुये बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार मिड-डे-मील के साथ ही शिक्षामित्रों/अनुदेशकों को मानदेय प्रदान किया गया।
6) माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत 58 विषयों के विषय विशेषज्ञों को रू0 85.96 लाख की धनराशि मानदेय के रूप में उपलब्ध करायी गयी।
7) समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत अनुसूचित जाति के पूर्वदशम वर्ग के 3633 छात्रों, सामान्य जाति के 557 पूर्वदशम छात्रों को छात्रवृत्ति मद में रू0 27.87 लाख से लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही अत्याचार से पीड़ित अनुसूचित जाति के 561 लाभार्थियों को रू0 334.35 लाख की धनराशि उपलब्ध करायी गयी।

उक्त के साथ ही बैठक में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, वृद्धावस्था पेंशन, पिछड़ी जाति, दिव्यांगजन कल्याण महिला कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, जननी सुरक्षा कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत (नेडा), खादी एवं ग्रामोद्योग, पर्यटन स्थल विकास, सेवा योजन, अल्पसंख्यक कल्याण, ग्राम्य विकास, प्रधानमंत्री आवास, खेल कूद आदि विभागों की गहनता से समीक्षा की।

इस अवसर पर कौशल किशोर, मंत्री भारत सरकार/सांसद मोहनलालगंज, मोहसिन रजा अध्यक्ष राज्य हज कमेटी, विधायक नीरज बोरा, विधायक राजेश्वर सिंह, विधायक अमरेश कुमार रावत, विधायक योगेश शुक्ला, विधान परिषद् सदस्य मुकेश शर्मा, अवनीश कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी केजरीवाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

(रिपोर्ट- राजेश कुमार, लखनऊ)

Tag: #nextindiatimes #lucknow #uttarpradesh #sureshkhanna #minister #meeting #officers

Related Articles

Back to top button