राजस्थान में मिग-21 क्रैश, घर पर गिरा फाइटर जेट, दो महिलाओं की मौत

राजस्थान। राजस्थान के हनुमानगढ़ में भारतीय वायुसेना का मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हुआ है। वायुसेना के सूरतगढ़ स्टेशन से विमान ने उड़ान भरी थी। वायुसेना के अनुसार उड़ान भरने के साथ ही तकनीकी गड़बड़ी सामने आई। पायलट ने इसकी सूचना स्टेशन को दी।
इसके बाद पायलट विमान से बाहर निकलने में कामयाब हो गया। हालांकि विमान हनुमानगढ़ के सदर थाना इलाके में एक मकान पर जा गिरा। इस हादसे में पायलट तो सुरक्षित बच निकला लेकिन दो ग्रामीणों की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद वायुसेना का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है। एक हेलीकॉप्टर से बचाव राहत दल मौके पर पहुंच चुका है। घायल पायलट को तत्काल अस्पताल पहुंचा गया है।
हनुमानगढ़ सदर थाना पुलिस के अनुसार विमान हादसे की सूचना मिली है। पायलट क्रैश से पहले पैराशूट से सकुशल उतरने में कामयाब रहा। लेकिन विमान बहलाेलनगर गांव में एक मकान पर जा गिरा। इस हादसे में कुछ ग्रामीण घायल हुए हैं। एक महिला समेत दो ग्रामीणों की मौत होने की सूचना है।
एयरफोर्स ने बताया कि मिग-21 ट्रेनिंग उड़ान पर था और सूतरगढ़ के करीब क्रैश हो गया। पायलट सुरक्षित है और उसे मामूली चोटें आई हैं। हादसे का कारण पता करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। वायुसेना की ओर से इस हादसे के बाद जानकारी साझा की गई है। इसके अनुसार वायुसेना का मिग-21 एयरक्राफ्ट सुबह सूरतगढ़ स्टेशन से अपनी रुटीन उड़ान पर था। हादसे पहले पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा। हालांकि उसे कुछ चोटें आई हैं। वायुसेना की ओर से हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच टीम गठित कर दी है।
Tag: #nextindiatimes #MiG-21 #rajsthan #crash #fighterplane