बोरे में महिला का शव मिलने के मामले में मेरठ पुलिस के हाथ अभी तक खाली

मेरठ। मेरठ के जामनगर में युवती का शव बोरे में मिलने के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस खाली हाथ है। पुलिस न तो आरोपी को पकड़ सकी है और न ही मृतका की पहचान करा पाई है। वहीं युवती की हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है। घटनास्थल के पास ही बिजली बंबा बाईपास चौकी तो दूसरी ओर पीएसी का बड़ा सेंटर है।

इसके बावजूद आरोपी करीब डेढ़ किलोमीटर तक शव काे सिर पर रखकर लड़खड़ाता हुआ ठिकाने लगाने पहुंच गया और किसी को भनक तक नहीं लगी। वहीं, दूसरी ओर जहां पर शव फेंका, वहां आसपास लोग आते-जाते दिख रहे हैं। ऐसे में उसने शव को फेंकने से पहले लोगों को देखा होगा। इसके बाद जब कोई आता-जाता नहीं दिखा तब उसने शव को फेंका है।

वारदात के बाद पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। बोरे में शव मिलने की सूचना पर लिसाड़ीगेट और खरखौदा थाने की पुलिस पहुंची। पहले दोनों थाना की पुलिस घंटों सीमा विवाद में उलझी रही। बाद में खरखौदा पुलिस ने अपना क्षेत्र मानते हुए शव को कब्जे में ले लिया। आरोपी युवक की सीसीटीवी के आधार पर पहचान कराने का भी क्षेत्र में प्रयास किया गया। सोशल मीडिया पर फुटेज वायरल की गई, लेकिन आरोपी और युवती की पहचान नहीं हो सकी।

दो बोरे में बंद किया हुआ था शव:

हत्या करने के बाद प्लास्टिक के बारे में पहले शव को रखा गया, ताकि खून प्लास्टिक के बोरे से बाहर नहीं आ सके। इसके बाद दूसरे बोरे शव रखने के बाद आरोपी बोरे को फेंकने के लिए निकला और अंजाम देने में कामयाब रहा।

लापता युवतियों और महिलाओं का रिकाॅर्ड खंगाल रही पुलिस:

पुलिस ने मेरठ जोन के सभी जिलों में वायरलैस कर युवती और महिलाओं की दर्ज गुमशुदगी दिखवाई ताकि गुमशुदा युवती या महिला का तो शव नहीं है। इसके जरिए भी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी मैसेज वायरल कर शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।

पहले भी युवती और महिलाओं के शव मिल चुके हैं:

-20 अगस्त 2022 को सानिया की हत्या करके शव फेंक दिया गया था हालांकि इस मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया था। बोरे में लिसाड़ी गेट में शव मिला था।
-12 अगस्त 2021 को माधवपुरम चौकी के पास एक बोरे में महिला का शव मिला था। इस मामले का खुलासा ब्रह्मपुरी पुलिस आज तक नहीं कर सकी है।
-छह जुलाई 2022 को मेरठ कैंट बीआई लाइन के पास एक महिला का गर्दन कटा शव मिला था। नग्न अवस्था में मिली महिला की लाश का पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर सकी है।
-26 अक्तूबर 2020 को लिसाड़ी गेट के सुहैल गार्डन में 12 टुकड़ों में बिना गर्दन के एक महिला का शव मिला था। इस घटना का भी अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।

क्या कहते हैं अधिकारी:

हालाँकि सीओ किठौर रुपाली राय का कहना है कि प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या लग रही है। चेहरे और शरीर पर हल्के चोट के निशान भी हैं। दुष्कर्म के बिंदु पर भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या कैसे हुई, इसका कारण स्पष्ट होगा।

Tag: #nextindiatimes #meerut #uttarpradesh #officers #police #murder #woman #rape #case #postmartem

Related Articles

Back to top button