अडाणी मुद्दे पर विपक्ष का ED कार्यालय तक मार्च, बढ़ाई गई सुरक्षा

नई दिल्ली। संसद में पक्ष-विपक्ष के बीच तनातनी बरकरार है। लंदन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयानों, अडानी के मुद्दे को लेकर माहौल गर्म है। विपक्षी दलों ने संसद भवन से प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर तक मार्च निकाला। लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों में जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है।
उधर दिल्ली पुलिस ने विपक्षी दलों के सांसदों को चेतावनी दी कि आगे मार्च न करें। पुलिस के अनुसार, इलाके में CrPC की धारा 144 लागू है और आगे जाने की अनुमति नहीं है। विपक्षी दलों के सदस्य संसद भवन से ईडी दफ्तर तक मार्च निकालना चाहते हैं। इनमें एनसीपी और टीएमसी के सदस्य शामिल नहीं हैं।
बुधवार को भी कार्यवाही शुरू होते ही नारेबाजी होने लगी। जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी सदस्यों ने सत्ता पक्ष पर आवाज दबाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस समेत कई दलों के नेताओं ने बुधवार को विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए नोटिस दिए हैं। सीबीआई और ईडी के कथित दुरुपयोग को लेकर भी विपक्ष हमलावर है। आज राहुल गांधी भी कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं, जिसे देखते हुए बीजेपी के तेवर और तीखे रहने के आसार हैं।
उधर लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी ज्यादा देर कार्यवाही नहीं चल सकी। सदन के पटन पर दस्तावेज रखे ही जा रहे थे कि हंगामा शुरू हो गया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग अपने-अपने मुद्दों को लेकर नारेबाजी पर उतर आए। सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। प्रश्नकाल चल ही नहीं सका। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि सदन चर्चा के लिए है। राहुल गांधी पर इशारों में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘प्रयास करना चाहिए कि सदन के अंदर और सदन के बाहर कभी भी संसद के ऊपर टिप्पणी करना उचित नहीं है।’ इसके बाद स्पीकर ने दोपहर 2 बजे तक कार्यवाही स्थगित कर दी।
Tag: #nextindiatimes #debate #rahulgandhi #statement #opposition #speker #sansad #securty