लखनऊ मुएथाई एसोसिएशन ने नेशलन टीम का जाने से पहले स्वागत किया
उत्तर प्रदेश ओपलम्पिक संघ ने मान्यता प्राप्त व युनाइटेड मुएथाई एसोसिएसन इंडिया ने संबद्ध यूपी मुएथाई एसोसिएसन के तत्वाधान में राज्य के 31 खिलाड़ी व 5 अधिकारी आगामी 16 से 22 जून तक मध्य प्रदेश के देवास में होने वाली राष्ट्रीय मुएथाई प्रतियोगिता 2022 में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन देवास स्थित तुकोराव जी पवार स्टेडियम में युनाइटेड मुएथाई एसोसिएशन इंडिया जोकि इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ मुएथाई एसोसिएशन (अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त) से संबद्ध है।

जिसके तहत मध्य प्रदेश स्टोपर्स मुएथाई एसोसिएशन द्वारा किया जायेगा। जिसमें देशभर के करीब 850 खिलाड़ी एवं 75 अधिकारीगण हिस्सा लेंगे। उप्र. में मुएथाई खेल के संस्थापक व यूपी मुएथाई एसोसिएसन के अध्यक्ष दयाचन्द्र भोला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन आगामी विश्व मुएथाई प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। यूपी मुएथाई एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. सयैद जुबैर रफत रिजवी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और आशा जताई है, कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्णीम सफलता प्राप्त कर राज्य का नाम रौशन करेंगे।
इस प्रतियोगिता में लखनऊ से लकी सिंह, ऋषि मौरया, अभय चौरिसया, रितीका, यश विमल, शिवाय भार्गव अक्श चौपड़ा, साहिल वर्मा, प्रियंका, ज्योति बुसरा प्रवीन, अंकित गौतम, सुशील कुमार सन्नी, पार्वती एवं आशीष सिंह व अन्य भाग लेंगे।
Rashtriya News |