अगर आप भी असमंजस में हैं की इस प्रपोस डे क्या गिफ्ट दे, तो इस खबर को पढ़कर आपको अपना जवाब मिल जाएगा।

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है, कल रोज डे’ के साथ ही इस वीक की शुरूआत हुई है और अब बारी है ‘प्रपोज डे’ की। आज प्रपोज डे  है। आप को बता दे ये दिन सभी प्यार करने वालों के लिए काफी अच्छा दिन है, यही वो दिन है जब आप किसी से खुलकर अपने दिल की बात कह सकते हैं। इस खास दिन अगर आप प्रपोसल के साथ एक खास गिफ्ट दे तो इस मौके को यादगार बनाया जा सकता है। ये आप के प्रेमी को भी खुश करेगा और एक यादगार तौर पर उसे याद भी रहेगी और हमेशा उसके पास भी रहेगा। अच्छा अब बात गिफ्ट की हो रही तो हम गिफ्ट देते वक़्त कंफ़ूज हो जाते है की क्या गिफ्ट करे। बहुत से लोग इस सोच में रहते हैं कि ऐसे मौके पर अपने ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को कौन सा तोहफा दे? अगर आप भी इस असमंजस में हैं तो इस खबर को पढ़कर आपको अपना जवाब मिल जाएगा।

प्रपोज डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करें ये चीजे

फूल या रिंग

वैसे तो लड़किया ज्यादा कुछ मांगती नहीं वह थोड़े में ही खुश हो जाती है तो अगर आप कुछ अलग देना चाहते है तो आप उन्हे एक फूलदे सकते है। प्रपोसे डे के मौके पर शायद इसे बेहतर और कोई गिफ्ट नहीं हो सकता। आप गुलाब के फूल या रंग बिरंगे फूलों का गुलदस्ता दे कर प्रपोज कर सकते है।

अगर ‘प्रपोज डे’ के दिन आप अपने साथी को शादी के लिए प्रपोज करना चाहते है तो एक प्यारी सी रिंग देने का आइडिया बेहतर रहेगा। अब रिंग तो महंगी भी आती है अगर आप डायमंड, गोल्ड या प्लेटिनम रिंग देते है तो ये आप अपना बजट देख कर सोचे के आपको कैसी रिंग देनी है।

फोटोज या फोटो फ्रेम

जी अगर आप हमेशा की याद के तौर पर अगर कुछ देना चाहते है तो आप फ़ोटोज़ का एक फ्रेम अलग-अलग फोटोज के साथ गिफ्ट कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो अपने पार्टनर की आप दोनों की फोटोज को फ्रेम करवाकर, अच्छी-बुरी फोटोज का कोलॉर्ज बनवाकर गिफ्ट कर सकते हैं, एक ये युनीक और बेस्ट आइडिया है।

एक्सेसरीजकर सकते है गिफ्ट

महिलाओं को अक्सर मेकअप, हैंडबैग, परफ्यूम्स काफी आकर्षित करते है ये काफी यूनिक ऑप्शन तो नहीं है लेकिन एक अलग आइडिया ज़रूर है, लड़कियो के लिए कई तरह की एक्सेसरीज मार्केट में होती हैं। जिनका इस्तेमाल लड़कियां करती हैं। इन सभी चीजों को लड़कियां गिफ्ट के तौर पर भी काफी पसंद करती हैं और काफी यूजफूल है।

फिटनेस गैजेट्स

लड़कियां अपने फिगर बॉडी को लेकर हमेशा कॉन्शियस रहती हैं तो अगर आप उन्हें बूस्टअप करने के लिए फिटनेस गैजेट्स देना एक अच्छा ऑप्शन है। स्मार्ट वॉच,और स्पोर्ट्स शूज जैसी चीजे आप इस मौके पर उन्हे गिफ्ट कर सकते हैं।

ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज डे पर दें ये आइटम्स

मेन्स एक्सेसरीज में कम ऑप्शन्स हैं लेकिन आप ये गिफ्ट करके अपने पार्टनर का दिल जीत सकती हैं। वॉच, लैपटॉप बैग, डिओ यूजफुल चीजे हैं। काफी ज्यादा बजट के ऑप्शन है मगर आप चाहे तो कर सकती है ये काफी युनीक है।

फिटनेस आइटम्स

लड़के फिटनेस फ्रीक होते हैं, तो उन्हें आप इससे जुड़ी चीजे गिफ्ट कर बहुत ही आसानी से खुश कर सकती हैं। आप कोई भी फ़िटनेस आइटम गिफ्ट कर सकते है।

फैशन आइटम्स हैं बेहरीन गिफ्ट

अगर आपको अपने पार्टनर की पसंद के बारे में थोड़ा सा भी पता है तो आप उन्हे उनकी फेवरेट कलर की शर्ट, टी-शर्ट जैसी चीजे उन्हें जो पसंद हो वो आप उन्हे दे सकते है। हाँ अगर आपके पार्टनर को पढ़ने-लिखने का शौक है या उनकी बुक्स में काफी रुचि है तो उनकी पसंद की किताबें उन्हे गिफ्ट कर सकते है,साथ ही ऐसी बुक्स उनकी नॉलेज बढ़ाने का काम भी करती हैं।

Related Articles

Back to top button