बरसाने की लठमार होली में शामिल हो सकते हैं मुख्यमंत्री योगी

मथुरा। रंगोत्सव की समीक्षा बैठक में पहुंचे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जिले के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि यूं तो पूर्व में बरसाना सहित ब्रजभूमि के अनेकों स्थानों पर रंगोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया जाता रहा है पर इस वर्ष रंगोत्सव कार्यक्रम में पूर्व वर्षों के मुकाबले व्यवस्था को चाक चौबंद करना है। उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि रंगोत्सव की तैयारियां मुख्यमंत्री की उपस्थिति को ध्यान में रखकर होनी चाहिए। इसके अलावा सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं पर विशेष ध्यान रखने को कहा।
बुधवार को नगर पंचायत के सभागार कक्ष पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने जिले के आला अधिकारियों के साथ रंगोत्सव पर समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में राधा रानी मंदिर की भव्य सजावट, नंदबाबा मंदिर की सजावट, प्रिया कुंड, वृषभानु कुंड, राधा बिहारी इंटर कॉलेज के मैदान में होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों के लिए तैयार होने वाले मंच, चौराहों पर सेल्फी प्वाइंट सहित दर्जनों मंदिरों की सजावट, कस्बे में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, यातायात, पार्किंग एवं गोवर्धन ड्रेन की साफ सफाई पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए वहीं स्पष्ट शब्दों में कहा कि व्यवस्थाओं के नाम पर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि बरसाना लठामार होली देखने के लिए देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं यदि अव्यवस्थाएं होने पर उनकी भावनाएं आहत होती हैं तो हमें यह बर्दाश्त नहीं होगा।
भव्य होंगे कार्यक्रम :
नंदबाबा मंदिर के सेवायत एवं पूर्व चेयरमैन ताराचंद गोस्वामी ने समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी को नंदगांव की रंगीली होली में आने का निमंत्रण दिया है। इस बार ब्रज की होली के कार्यक्रम भव्य एवं व्यवस्थित होंगे। होली के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से सम्बन्धित मंचों, साज सज्जा, द्वारों आदि का निर्माण, संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग एवं उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा समन्वय स्थापित कर कराया जायेगा।
ब्रज में इस बार बरसाना में 27 फरवरी लड्डू होली होगी। 28 फरवरी लठामार होली राधा बिहारी इंटर कॉलेज में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यहां प्रमुख मार्गों को सजाया जाएगा। प्रिया कुंड की सजावट की जाएगी। लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए छह स्थानों पर छोटी स्टेज बनाई जाएंगी। छह सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। चार प्रवेश द्वारों का निर्माण किया जाएगा। श्री राधा रानी मंदिर पर फसाड लाइटिंग, स्थाई रूप से की जा चुकी है। नंदगांव में एक मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके लिए तीन स्थानों पर छोटी स्टेज बनाई जाएंगी। दो स्थानों पर सेल्फी प्वाइण्ट बनाए जाएंगे। चार प्रवेश द्वार बनाए जाते हैं।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर तीन मार्च को श्री कृष्ण जन्मस्थान में नवनिर्मित मंच पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, दो और तीन मार्च को होंगे। इसके लिए दो स्थानों पर छोटी स्टेज बनाई जाएंगी। जबकि जन्मभूमि पर पांच स्थानों पर प्रवेश द्वार सजाए जाएंगे। गोकुल में चार मार्च को लोक कलाकार समूहों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके लिए एक स्थान पर छोटी स्टेज बनाई जाएगी। जबकि दो प्रवेश द्वारा बनाए जाएंगे। एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा। नन्दकिला नन्द भवन में विद्युत सजावट एवं प्रकाश व्यवस्था की जाएगी।
Tag: #nextindiatimes #holi #cmyogi #adityanath #decoration #preparation #celebration #festival #hindu #uttarpradesh #barsana