कानपुर कपड़ा बाजार में फिर से आग लगते लगते बची, फायर कर्मियों को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

कानपुर। कानपुर नौघड़ा कपड़ा बाजार की एक साड़ी सेंटर में सोमवार दोपहर को आग लग गई। आग की लपटों ने देखते ही देखते चार मंजिला बिल्डिंग में स्थित दुकान और गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। मामले की जानकारी मिलते ही लाटूश रोड और फजलगंज से करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची।

सकरी गलियां होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भीतर नहीं घुस सकी और आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बादशाहीनाका थानाक्षेत्र के मालिन वाली गली नौघड़ा कपड़ा बाजार में चार मंजिला मकान है। जिसमें चौथी मंजिल में दीपक जैन,पत्नी अंजू जैन,बेटा कार्तिक,तीसरी मंजिल में जगत गुप्ता, पत्नी पूनम उनके भाई उमेश और पत्नी नंदनी,दूसरी मंजिल में गौरव मिश्रा पशुपति ट्रेड नाम से कपड़े के गोदाम है। जबकि ग्राउंड फ्लोर पर गुलशन अरोड़ा की सागर वस्त्रालय नाम से कपड़े की दुकान है।

आग से लाखों का नुकसान:

सोमवार दोपहर ग्राउंड फ्लोर पर स्थित सागर वस्त्रालय में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें उठती देख वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मकान में रहने वाले लोग बाहर निकल आए। कानपुर कपड़ा कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रुमित सागरी ने आग लगने की फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

सूचना पाकर लाटूश रोड,कर्नलगंज,मीरपुर,फजलगंज, किदवई नगर व पनकी की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। फायर कर्मियों ने बगल में रहने वाले लक्ष्मण मिश्रा के मकान से सीढ़ी लगाकर अंजू, पूनम, कार्तिक व नंदनी को सुरक्षित बाहर निकाला। आग में एक फायर कर्मी राहुल कुमार भी झुलस गया। आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।

एसीपी कलक्टरगंज टीबी सिंह ने बताया कि सकरी गलियों के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आगे नहीं जा सकी, पाइप लाइन से पानी को भीतर तक ले जाया गया। इसके चलते फायर ब्रिगेड के जवानों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । इसके साथ ही आग अगल-बगल की दुकानों तक नहीं पहुंचे। इसे रोकने के लिए मशक्कत की गई। कलक्टरगंज सर्किल का पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंचा और दोनों तरफ से रास्ता बंद करके पब्लिक को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके साथ ही आसपास की दुकानों को भी खाली कराया गया है।

Tag: #nextindiatimes #kanpur #fire #market

Related Articles

Back to top button