कैलाश गहलोत पेश कर रहे बजट, जानें दिल्ली को क्या – क्या मिला

दिल्ली। दिल्ली सरकार का बजट बुधवार को पेश किया गया जा रहा है। वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने वित्त वर्ष 2023-23 के लिए 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। सिसोदिया को भगवान राम और खुद को भरत बतलाते हुए गहलोत ने अपना पहला बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि अगर मनीष सिसोदिया बजट पेश करते तो उन्हें खुशी होती।
कैलाश गहलोत ने बजट भाषण में बताया कि दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय भारत के सभी राज्यों में तीसरे स्थान पर है। एक करोड़ से ज्यादा आबादी वाले राज्यों में दिल्ली की पर कैपिटा इनकम सबसे ज्यादा है। दिल्ली में नए फ्लाईओवर/ब्रिज/अंडरपास बनाए जाएंगे। तीन नए डबल डेकर फ्लाईआवर भी बनेंगे। पीडब्ल्यूडी के पूरे रोड नेटवर्क को अपग्रेड किया जाएगा। गहलोत ने बताया कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था प्री-कोविड वाले दौर में पहुंच रही है। 2022-23 में GDSP का ग्रोथ रेट 9% से ज्यादा रहने का अनुमान है।
दिल्ली का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत आम आदमी पार्टी के गवर्नेंस मॉडल की तारीफ कर रहे हैं। गहलोत ने कहा कि दिल्ली मॉडल मतलब जनता के सपनों को पूरा करना है, उन्हें मुफ्त बिजली-पानी देना है, बढ़िया शिक्षा देना है। वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 8 सालों में दिल्ली सरकार ने ऐतिहासिक बुनियानी इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं जिसने दिल्ली का चेहरा बदल गया। सिग्नेचर ब्रिज, सराय काले खां और INA को जोड़ने वाले बारापुला फ्लाईओवर का जिक्र गहलोत ने किया।
वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बजट पेश करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की मोहल्ला बस योजना के तहत दिल्ली की सड़कों पर बिजली आधारित मिनी बसें चलेंगी। दिल्ली के वित्त मंत्री ने वार्षिक बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार एमसीडी के साथ दिल्ली में तीन कूड़े के ढेर की समस्या को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Tag : #nextindiatimes #budget #delhi #delhibudget #ina #overbridge #infrastructure #projects #delhimodel #kailashgahlot