IPL 2023 में RCB का सफर खत्म, प्लेऑफ में पहुंची मुंबई इंडियंस

स्पोर्ट्स। गुजरात टाइटंस से हारने के बाद आरसीबी की इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। आरसीबी की इस हार से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बनी।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में आरसीबी की टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 197 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। टीम की ओर से विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2023 में लगातार दूसरा शतक जमाया। हालांकि, कोहली के शतक पर शुभमन गिल की नाबाद शतकीय पारी भारी पड़ी और गुजरात ने 198 रन के लक्ष्य को आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हासिल कर लिया।
आरसीबी की हार के साथ ही मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ का टिकट भी मिल गया है। मुंबई ने दिन में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की थी। मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बैंगलोर का गुजरात का खिलाफ हारना जरूरी थी। रोहित की पलटन ने 16 पॉइंट के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मुंबई की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी है। मुंबई की भिड़ंत 24 मई को एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होगी।
आईपीएल 2023 में विराट कोहली के बल्ले से निकली लगातार दूसरी सेंचुरी बेकार गई। आरसीबी के गेंदबाज बड़े मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे और 198 रन के लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके। कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों पर 101 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर नाबाद 104 रन ठोके और सिक्स लगाकर गुजरात को जीत दिलाई।
Tag: #nextindiatimes #rcb #playoff #ipl