IPL 2023: मैच के बाद मैदान पर भिड़े विराट और गंभीर, जानें वजह

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग में कल रात बवाल हो गया। विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच 10 साल पुरानी अदावत इस सीजन में दूसरी बार सामने आ गई। एकाना स्टेडियम में मेजबान लखनऊ सुपरजायंट्स को एक लो स्कोरिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हरा दिया।

मैच के दौरान विराट कोहली कई बार आक्रामक भी दिखे। कई प्लेयर्स के साथ उनकी छोटी-मोटी तकरार हुई, जो मुकाबला खत्म होते-होते आखिरकार फाइट में तब्दील हो गई। दरअसल विराट कोहली ने LSG की पारी के दौरान बल्लेबाजी कर रहे नवीन- उल-हक को 17वें ओवर में कुछ कहा, इसके बाद दोनों में भ‍िड़ंत हो गई।

यह भी पढ़ें-अचानक पहुंची पुलिस और बंद करा दिया ए आर रहमान का लाइव कॉन्सर्ट

वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि मैच के बाद विराट लखनऊ के कैरेबियाई ऑलराउंडर काइल मेयर्स से सामान्य बातचीत कर रहे हैं, लेकिन उसी बीच लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर वहां पहुंचते हैं और मेयर्स का हाथ खींचकर उन्हें दूर ले जाते हैं, मानो वह यह कहना चाह रहे हो कि कोहली से बात करने की जरूरत नहीं है। इस एपिसोड के बाद कोहली और चिढ़ गए।

विराट कोहली खुद को अपमानित महसूस करने लगे। शायद वह अपना पक्ष भी रखना चाहते थे। गौतम गंभीर को सफाई देना चाहते थे। बताना चाहते थे कि मैदान पर असल में हुआ क्या था? विवाद की शुरुआत कहां से हुई थी। मगर गौतम गंभीर काफी गुस्से में थे। वह विराट से बात करने के मूड में नहीं थे और बड़बड़ाते हुए वहां से जा रहे थे। इस बीच कोहली से रहा नहीं गया और उन्होंने इशारा करके गौतम गंभीर को अपने पास बुलाया और कंधे पर हाथ रख दिया। यह देखते ही आसपास खड़े खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ दोनों को दूर करने लगे। मगर विराट-गंभीर के बीच जुबानी जंग जारी रही।

वैसे मैच के दौरान एक पल वह भी आया जब गौतम गंभीर गुस्से में विराट कोहली की ओर जाते हुए दिखे। इस दौरान लखनऊ के ख‍िलाड़‍ियों ने उन्हें रोकने की कोश‍िश की। केएल राहुल भी बीच बचाव करने के लिए आए। विराट गंभीर के कंधे पर हाथ रखकर कुछ समझाने की कोश‍िश कर रहे थे। लेकिन, फिर दोनों में तनातनी बढ़ गई।

Tag: #nextindiatimes #ipl #virat #dispute #gautamgambheer

Related Articles

Back to top button