IPL 2023: गुजरात ने फाइनल में बनाई जगह, मुंबई को 62 रन से हराया

अहमदाबाद। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का छठा खिताब जीतने का सपना अधूरा ही रह गया क्योंकि डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की सीजन में तीसरी सेंचुरी के बाद गेंदबाजों के कातिलाना प्रदर्शन के बूते गुजरात ने मुंबई को 62 रन से क्वालीफायर-2 में हराया।

अहमदाबाद में मूसलाधार बारिश के चलते देरी से शुरू हुए मैच में टॉस गंवाकर गुजरात टाइटंस ने स्कोरबोर्ड पर 233/3 का विशाल स्कोर टांगा। जवाब में रोहित शर्मा की मुंबई पलटन 18.2 ओवर में 171 रन ही बना पाई। इस तरह अब दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होगी। गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर का बेस्ट बोलिंग डालते हुए 2.2 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट झटके। मगर 60 गेंद में 129 रन बनाकर शुभमन गिल गुजरात की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे।

अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में दाएं हाथ के इस युवा ओपनर का सबसे बड़ा हाथ रहा। सीजन में उनके बल्ले से कुल तीन शतक निकले। क्वालीफायर-2 जैसे बड़े मुकाबले में मुंबई जैसी बड़ी टीम के खिलाफ गिल ने सात चौके और 10 छक्के उड़ाए। इस सेंचुरी और दूसरे विकेट के लिए साई सुदर्शन (43 रन, 31 गेंद, 5 फोर, 1 सिक्स) के साथ उनकी 138 रन की साझेदारी से टाइटंस ने तीन विकेट पर 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Tag: #nextindiatimes #ipl #sports #gujrat

Related Articles

Back to top button