ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच दक्षिण अफ्रीका में कोरोना की नई ओरल वैक्सीन का ट्रायल शुरू

अमेरिकी-इजराइली दवा कंपनी ओरामेड की आनुषंगिक इकाई ओरावैक्स मेडिकल इंक ने दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 की ओरल वैक्सीन के पहले चरण का क्लीनिकल ट्रायल शुरू कर दिया है। इंटरनेट मीडिया पर गलत सूचना फैलाए जाने से दक्षिण अफ्रीका के लोगों में कोविड वैक्सीन को लेकर हिचक पैदा हो गई है और वहां टीकाकरण अभियान प्रभावित हुआ है। वैक्सीन का विरोध करने वाली लाबी में कुछ राजनीतिक दल भी शामिल हैं।

ओरामेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नदाव किद्रों ने एक बयान में कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इस अध्ययन को तेजी से पूरा कर लेंगे। दक्षिण अफ्रीका प्रथम चरण के अध्ययन के लिए एक बेहतर स्थान है, क्योंकि वह फिलहाल कोविड के मामलों में तेज वृद्धि का सामना कर रहा है। उसे पर्याप्त मात्रा में कोविड वैक्सीन हासिल करने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा है।’

वैक्सीन सिरिंज की जरूरत को खत्म कर देगी

उन्होंने कहा, ‘हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि ओरल (मुंह के जरिये दी जाने वाली) वैक्सीन सिरिंज की जरूरत को खत्म कर देगी। इससे वैक्सीन के वितरण में आसानी होगी तथा दक्षिण अफ्रीका और उसके जैसे देशों में टीकाकरण दर बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।’

ओरल वैक्सीन का परीक्षण इन लोगों पर हो रहा

ओरल वैक्सीन का परीक्षण उन लोगों पर किया जा रहा है, जिन्होंने न तो टीके लगवाए हैं और न ही कोरोना संक्रमित हुए हैं। प्रतिभागियों को परीक्षण की शुरुआत में ओरल वैक्सीन की एक खुराक और तीन सप्ताह बाद दूसरी खुराक दी जाएगी।ओरावैक्स मेडिकल इंक की स्थापना इस साल की शुरुआत में ओरामेड फार्मास्युटिकल्स और अन्य शेयरधारकों द्वारा बाजार में एक कोरोना की ओरल वैक्सीन लाने के मिशन के साथ की गई थी। कंपनी के पास ओरल दवाओं को निर्मित करने में विशेषज्ञता हासिल है। ओरमेड वर्तमान में डायबटीज के इलाज के लिए पहले ओरल इंसुलिन कैप्सूल का परीक्षण कर रहा है। इसका ट्रायल एडवांस स्टेज में चल रहा है। 

Related Articles

Back to top button