PUBG सहित 118 चाइनीज ऐप्स बैन होने पर बौखलाया चीन, कही ये बड़ी बात

लद्दाख में चीन के साथ तनातनी के बीच भारत सरकार ने चीन के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए 118 चाइनीज ऐप को बैन कर दिया है। बैन किए गए इन ऐप्स में PUBG के अलावा Baidu, APUS लॉन्चर प्रो. जैसे ऐप शामिल हैं। भारत की तरफ से उठाए गए इस कदम के बाद चीन में बौखलाहट की स्थिति उत्पन्न हुई है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने भारत सरकार के इस फैसले का विरोध किया है और भारत को अपनी इस गलती को सुधारने के लिए कहा है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि वह भारत सरकार द्वारा चीनी मोबाइल ऐप के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का विरोध करता है। भारत द्वारा उठाए गए इस कदम से चीनी निवेशकों के कानूनी हितों का उल्लंघन हुआ है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार भारत को अपनी यह भूल सुधारनी चाहिए।
देश की सुरक्षा के लिए खतरा जताते हुए जा रहा है बुधवार को भारत ने चीन के 118 मोबाइल एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। इससे पहले भारत सरकार ने अभी हाल ही में चीनी ऐप्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पहले 59 ऐप को बैन कर दिया था, जिसमें विश्व में लोकप्रिय ऐप TikTok भी शामिल था।