हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोईज़ की घर में घुसकर हत्या, पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया

हैती के अंतरिम प्रधानमंत्री क्लॉड जोसेफ (Claude Joseph) ने बताया है कि प्रथम महिला मार्टिनी मोइसे भी इस हमले में घायल हो गईं हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

एक दिल दहला देने वाली वारदात हैती में हुई है। हैती के राष्ट्रपति जोवेनल मोइसी (Jovenel Moïse) की हत्या कर दी गई है। देश के अंतरिम प्रधानमंत्री क्लॉड जोसेफ (Claude Joseph) ने बुधवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि प्रथम महिला मार्टिनी मोइसे भी इस हमले में घायल हो गईं हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोईज़ की हत्या और प्रथम महिला मार्टिन मोईज़ पर हुये हमले पर दु:ख व्यक्त किया है।अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा है, “मैं हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोईज़ की हत्या और प्रथम महिला मार्टिन मोईज़ पर हमले से दु:खी हूं। राष्ट्रपति मोईज़ के परिजनों और हैती के लोगों के प्रति मेरी संवेदनायें।”

हैती में राष्ट्रपति जोवेनल मौसे की उनके आवास में घुसकर हत्या के मामले में शामिल चार संदिग्धों को पुलिस ने गोली से उड़ा दिया है। घटना में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। हैती के पुलिस महानिदेशक लियोन चा‌र्ल्स ने स्थानीय टीवी में बताया कि हत्या के बाद हमने इन भाड़े के हत्यारों का रास्ता रोक लिया था और चार हमलावर मुठभेड़ में मारे गए।

हैती के अखबार ले नुवेलिस्ते के अनुसार, बहरहाल जांच में शामिल हैती के एक न्यायाधीश कार्ल हेनरी ने बताया कि मोइसे को कई गोलियां लगी हैं और उनके कार्यालय तथा शयनकक्ष में तोड़ फोड़ की गयी है। मोइसे की बेटी जोमार्ली जोवेनेल हमले के वक्त अपने भाई के शयनकक्ष में छिप गयी थीं और एक घरेलू सहायिका तथा कर्मी को हमलावरों ने बांध दिया था।

देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है।

Related Articles

Back to top button