पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर की बात, अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति पर चर्चा
तालिबान के कब्जे के बाद पूरी दुनिया की नजर अफगान पर है। दुनिया के सभी राष्ट्र अफगान में फंसे अपने देश के नागरिकों की वहां से सुरक्षित वापसी के प्रयत्न कर रहे हैं।

अफगानिस्तान पर अब तालिबान का कब्जा हो चुका है। तालिबान के कब्जे के बाद पूरी दुनिया की नजर अफगान पर है। दुनिया के सभी राष्ट्र अफगान में फंसे अपने देश के नागरिकों की वहां से सुरक्षित वापसी के प्रयत्न कर रहे हैं। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से करीब 45 मिनट तक फोन पर बात की है। दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने अफगानिस्तान की स्थिति पर विस्तृत बातचीत की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर कर भी ब्लादिमीर पुतिन से हुई बातचीत की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि, ”अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम पर अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ विस्तृत और उपयोगी विचारों का आदान-प्रदान किया। हमने द्विपक्षीय एजेंडे के मुद्दों पर भी चर्चा की, जिसमें COVID-19 के खिलाफ भारत-रूस सहयोग शामिल है। हम महत्वपूर्ण मुद्दों पर करीबी परामर्श जारी रखने पर सहमत हुए।”
इससे पहले पीएम मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से भी अफगानिस्तान के मसले पर बात की थी। ये सभी देश फिलहाल अफगानिस्तान मौजूदा स्थिति पर नजर रख रहे हैं और अफगानिस्तान में फंसे नागरिकों को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं।
बता दें कि इस समय अफगानिस्तान संकट को लेकर विश्व के सामने तालिबान की सरकार को मान्यता देने या न देने जैसा सवाल है।
इस मुद्दे पर कई देश इसका विरोध किया हैं जबकि कुछ देश इसका समर्थन कर रहे हैं।
देश और विदेश की ताज़ातरीन खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को like और Subscribe कीजिए
Youtube- https://www.youtube.com/NEXTINDIATIME…
Facebook: https://www.facebook.com/Nextindiatimes
Twitter- https://twitter.com/NEXTINDIATIMES
Instagram- https://instagram.com/nextindiatimes
हमारी वेबसाइट है- https://nextindiatimes.com
Google play store पर हमारा न्यूज एप्लीकेशन भी मौजूद है।
खबरों के लिए हमसे संपर्क करें- +91-9044323219, +91-522-3568889
विज्ञापन के लिए संपर्क करें- contact@nextindiatimes.com