पैंडोरा पेपर्स के नाम से लीक हुए करोड़ों दस्तावेज,दुनिया की कई बड़ी हस्तियां के नाम आए सामने

पनामा पेपर्स के बाद अब पैंडोरा पेपर्स के नाम से लीक हुए करोड़ों दस्तावेज में दुनिया की कई बड़ी हस्तियां के नाम सामने आए हैं। इसके बाद पाकिस्तान की राजनीति में भी हचलचल शुरू हो गई है। पैंडोरा लीक में करीब 700 पाकिस्तानियों के नाम सामने आने की जानकारी सामने आई है। इसके बाद सत्ता में आने से पहले नया पाकिस्तान बनाने वाले इमरान खान नए विवाद में फंस गए हैं। माना जा रहा है कि इस लीक में सामने आए लोगों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी भी शामिल हैं। इसके बाद यहां पर इमरान के इस्तीफे की मांग उठ रही है।

इंटरनेशनल कंसोर्टियम आफ इन्वेस्टिंग जर्नलिज्म के अनुसार, इस लीक में 700 पाकिस्तानियों सहित प्रधान मंत्री इमरान खान के कैबिनेट के सदस्यों, कैबिनेट मंत्रियों, उनके परिवारों सहित आंतरिक सर्कल के सदस्यों के नाम शामिल हैं, जिनके पास गुप्त रूप से लाखों डालर की छिपी हुई संपत्ति रखने वाली कंपनियों की एक लिस्ट है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों की संपत्ति का खुलासा हुआ है उनमें इमरान खान के वित्त मंत्री शौकत फैयाज अहमद तारिन और उनका परिवार सहित राजस्व के पूर्व सलाहकार वकार मसूद खान के बेटे शामिल हैं। आईसीआईजे ने कहा कि रिकार्ड में पीटीआई के शीर्ष आरिफ नकवी के लेनदेन का भी खुलासा हुआ है, जो अमेरिका में धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रहा है।पेंडोरा पेपर्स के लीक के बाद विपक्ष की पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी के सदस्यों ने रविवार को इमरान खान के इस्तीफे की मांग की। वहीं इमरान खान ने रविवार को ट्वीट कर कहा था कि उनकी सरकार पेंडोरा पेपर्स में उल्लिखित सभी नागरिकों की जांच करेगी। खान ने ट्वीट किया, ‘मेरी सरकार पेंडोरा पेपर्स में उल्लिखित हमारे सभी नागरिकों की जांच करेगी और अगर कोई गलत काम पाया जाता है तो हम उचित कार्रवाई करेंगे।’