ट्रंप का कैंपेन वीडियो जारी, ‘हाउडी मोदी’ और ‘नमस्ते ट्रंप’ के साथ दिखे मोदी, भारतीय अमेरिकी वोटरों को लुभाने की कोशिश

अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। इस बीच चुनाव प्रचार के लिए एक वीडियो सामने आया है। ऐसे में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों ही राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए हर तरह से कोशिश कर रही हैं। अमेरिका में 20 लाख से अधिक प्रभावशाली भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं को लुभाने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ने एक वीडियो जारी किया है। ‘हाउडी मोदी’ और ‘नमस्ते ट्रंप’ इवेंट्स के इस वीडियो में अहमदाबाद में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में दोनों नेताओं के भाषणों की क्लिप को एकसाथ जोड़कर दिखाया गया है।

इस वर्ष फरवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुशनर और उनके प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी भारत यात्रा पर आए थे। इस बीच मोदी और ट्रम्प ने अहमदाबाद में भारी भीड़ को संबोधित किया था।

‘ट्रम्प विक्ट्री फाइनेंस कमेटी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष किम्बर्ली गुइलफॉयल ने एक ट्वीट में वीडियो विज्ञापन जारी करते हुए लिखा है कि  ”अमेरिका का भारत के साथ बहुत बढ़िया संबंध है और हमारे अभियान को भारतीय-अमेरिकियों का बहुत बड़ा समर्थन प्राप्त है!”

Related Articles

Back to top button