भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर भोला खेड़ा ओशो नगर स्थित भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के कार्यालय पर संस्था द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में पत्रकार, अधिवक्ता , आर० टी० आई० एक्टिविस्ट ,समाजसेवी , व्यापारी सहित तमाम प्रतिष्ठित संभ्रान्त जनो ने कार्यालय में सम्मिलित होकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी तथा हिन्दू, मुस्लिम , सिक्ख, ईसाई सभी ने समारोह में उपस्थित होकर भाईचारे का परिचय देते हुए गुझिया खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया एवं फल मिष्ठान कोल्ड ड्रिंक मट्ठा नमकीन सहित तमाम व्यंजनों का सभी ने लुफ्त लिया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ,प्रदेश सचिव एस के द्विवेदी, दैनिक भास्कर के संवादाता संतोष राय, संस्था के प्रदेश संयुक्त सचिव मोहम्मद शकील, समाज सेवी सोनाली गुप्ता, व्यापारी अवधेश कुमार गुप्ता ,व्यापारी राजू ,प्रचार मंत्री मुशीर अहमद, सहयोगी शिव मगन सिंह, जन उपकार टाइम्स के संपादक अशोक कुमार द्विवेदी ,जिला सचिव राहुल सैनी ,उच्च न्यायालय अधिवक्ता एन पी मिश्रा, आफत और राहत समाचार पत्र के संवाददाता रवि चौहान ,वायस आफ अवध के संवाददाता सोनू पाल ,पत्रकार पवित्र नारायण दुबे, विशेष कार्याधिकारी दीक्षा कपूर, सदस्य सलीम खान ,कृष्णा दुबे सहित तमाम संभ्रान्त जनों ने उपस्थित होकर गीत संगीत के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। संस्था के विकास विस्तार के लिए सभी लोगों ने चर्चा परिचर्चा किया एवं सभी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह का धन्यवाद देते हुए संस्था के नीतियों की प्रशंसा की |

(रिपोर्ट – राजेश कुमार, लखनऊ )

Tag: #nextindiatimes #reporters #holimilan #programme #lucknow #uttarpradesh #up #association

Related Articles

Back to top button