BBC के दो दफ्तरों पर इनकम टैक्स का छापा, तिलमिलाया विपक्ष

दिल्ली। हाल में गुजरात दंगों पर डॉक्युमेंट्री को लेकर चर्चा में आए मीडिया संस्थान BBC के कार्यालयों पर आयकर विभाग (इनकम टैक्स) के छापे पड़े हैं। इस (BBC) मीडिया संस्थान पर इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी का आरोप है। उसी को लेकर दिल्ली और मुंबई कार्यालय में इनकम टैक्स विभाग के छापे पड़े हैं।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने मीडिया संस्थान में कार्यरत लोगों के फोन जब्त कर पूरे मामले की तहकीकात करने में जुटे हैं। अब दोपहर की शिफ्ट में कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की हिदायत दे दी गई है। बता दें कि बीबीसी (BBC) का हेड ऑफिस लंदन में है। जिसे इस इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी की जानकारी दे दी गई है। दिल्ली और मुंबई में बीबीसी ऑफिस पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है और कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए हैं। फिलहाल इनकम टैक्स की टीम सर्च कर रही है। छापे की कार्रवाई दिल्ली में कनॉट प्लेस के पास केजी मार्ग स्थित दफ्तर पर चल रही है। बीबीसी (BBC) का दफ्तर हिंदुस्तान टाइम्स बिल्डिंग में है। बिल्डिंग के बाहर दिल्ली पुलिस की टीम भी मौजूद है। वहीं मुंबई स्थित बीबीसी दफ्तर पर भी इनकम टैक्स विभाग कार्रवाई कर रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, अकाउंट दफ्तर में रखे कंप्यूटर का डेटा खंगाला जा रहा है। बीबीसी (BBC) दफ्तर के किसी भी कर्मचारी को बाहर जाने की इजाजत नहीं है। बीबीसी की कुल चार टीम सर्च कर रही हैं। हर टीम में 6 लोग हैं। कुल 24 लोगों की टीम छापे की कार्रवाई कर रही है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली और मुंबई के खार स्थित बीबीसी कार्यलय पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों को घर से ही काम करने के लिए कह दिया गया है। वहीं इनकम टैक्स सूत्रों का कहना है कि ये सर्वे है। इंटरनेशनल टैक्स को लेकर इस मीडिया संस्थान में कैसे क्या हुआ है, इसी का सर्वे किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि इनकम टैक्स विभाग के 60 से 70 लोग रेड में शामिल हैं। बीबीसी के सभी स्तर के कर्मचारियों के फोन बंद करा दिए गए हैं। दोनों कार्यालय में ना अंदर से कोई बाहर जा सकता है और ना ही बाहर से कोई अंदर आ सकता है।

बीबीसी पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने ट्वीट पर बयान जारी किया है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया। अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है। अघोषित आपातकाल’ । यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी बीबीसी पर हो रही कार्रवाई को लेकर ट्वीट किया है। अखिलेश ने कहा, ‘BBC पर छापे की खबर वैचारिक आपातकाल की घोषणा है।’ इससे पहले अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ‘शासन-प्रशासन जब अभय एवं निर्भय की जगह भय और उत्पीड़न के प्रतीक बन जाएं तो समझ लेना चाहिए उनका अंत निकट है।’

Tag: #nextindiatimes #bbc #documentry #rade #incometax #london #mumbai #delhi #office #survey #workers #opposition #congress #party #sp

Related Articles

Back to top button