यूपी में आज भी कई जगहों पर हुई झमाझम बारिश, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

लखनऊ। शनिवार सुबह दिल्‍ली से लेकर यूपी के कई जिले बारिश से भीग गए। तेज बारिश के साथ हवाओं ने मौसम सुहाना कर दिया। अगले दो से तीन दिन तक तापमान में कमी आएगी। कई जगहों पर तापमान 30 डिग्री से भी कम पहुंच जाएगा। लोगों को हल्की ठंड का अहसास भी होगा।

बता दें 21 मार्च से मौसम साफ होगा और इसके बाद तापमान एक बार फिर से बढ़ेगा। वीकेंड पर दोनों दिन मौसम खुशनुमा बना रहेगा। रविवार को दिन में भी हल्की ठंड का अहसास हो सकता है। ठंडे पानी से नहाने में ठंड लग सकती है। शनिवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुयी। अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रहा। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इसके बाद 19 मार्च को भी हल्की बारिश होगी। अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रह सकता है।

यह भी पढ़ें –लखनऊ में कोरोना के दो नए मरीज मिलने से हड़कंप, एक्टिव केसों की संख्या हुई 5

राजधानी लखनऊ में कल सुबह 11.30 बजे के बाद बारिश शुरू हो गई थी। दोपहर 12 बजे के बाद विभिन्न इलाकों में बारिश का असर दिखने लगा। तेज बारिश के कारण लोगों को भीषण उमस जैसी स्थिति से कुछ राहत मिली। लेकिन, अपराह्न 3 बजे अचानक तेज धूप निकलने से लोगों को उमस का अहसास होने लगा। मौसम विभाग ने देर शाम तक एक बार फिर बारिश की संभावना जताई है।

गोरखपुर से वाराणसी तक मौसम में बदलाव का असर दिख रहा है। पूर्वांचल में आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। गोरखपुर में शुक्रवार सुबह से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। वहीं, रविवार से तेज बारिश की उम्मीद है। सोमवार को गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #weather #report #weatherforecast #rain #uttarpradesh #up #noida #wind #temperature

Related Articles

Back to top button