मेट गाला में ऐसा रहा भारतीय हसीनाओं का जलवा, देखें दिलकश तस्वीरें

मनोरंजन। इस समय हर तरफ सिर्फ आलिया भट्ट के मेट गाला लुक की चर्चा हो रही है। मेट गाला 2023 की शुरुआत हो चुकी है और इस बार भी भारतीय हसीनाओं ने अपने शानदार हुस्न का जलवा बिखेर दिया है। प्रियंका चोपड़ा से लेकर आलिया भट्ट अपने मेट गाला लुक को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
आलिया भट्ट के मेट गाला डेब्यू लुक ने हर किसी को इंप्रेस कर दिया है। बता दें कि आलिया भट्ट ने अपने मेट गाला डेब्यू के लिए न्यूयॉर्क स्थित डिजाइनर प्रबल गुरुंग की डिज़ाइन की हुई व्हाइट कलर की खूबसूरत ड्रेस कैरी की है। आलिया को रेड कार्पेट पर देख फैंस अपना दिल हाल बैठे हैं, आलिया की एंट्री के बाद आस-पास खड़े फैंस भी उनके लिए हूटिंग करने लगे। रेड कार्पेट पर आकर आलिया ने कैमरे के सामने जबरदस्त पोज दिया है। आलिया की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।

ईशा फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग की म्यूज बनकर मेट गाला के रेड कार्पेट पर पहुंची थीं। उन्हें प्रियंका कपाड़िया से स्टाइल किया था, जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोग्राफर बिली किड और जर्मन लारकिन की तस्वीरों को शेयर किया है। मेट गाला के ड्रेस कोड के साथ न्याय करते हुए इस बिजनेसवुमन ने क्रिस्टल से सजी साटन फैब्रिक की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपने डिफरेंट और शानदार लुक से मेट गाला 2023 के रेड कारपेट पर चार चांद लगा दिए।प्रियंका चोपड़ा ने इस साल अपने मेट गाला लुक में ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी जिसमें वह बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं। मेट गाला फैशन इवेंट में प्रियंका काले रंग के सुंदर से गाउन में पहुंचीं। उन्होंने मिनिमल मेकअप किया था और बन बनाया था। इसके साथ उन्होंने डायमंड का नेकलेस पहना था। रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 11.06 कैरेट का डायमंड लगा हुआ था।

Tag: #nextindiatimes #metgala #fashion #aliabhatt #event