सिद्धार्थनगर में विवाहिता ने फांसी के फंदे से लटककर दी जान

सिद्धार्थनगर। जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के रीवा गांव में एक 25 वर्षीय विवाहिता ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। इसकी जानकारी मिलने पर परिवार वालों में मातम पसर गया।

आपको बता दें आज सुबह करीब 11 विवाहिता का पति सनी देओल जब घर आया तो उसे घर का दरवाजा बंद मिला। अनहोनी की आशंका होने के बाद खिड़की से झांक कर देखा तो पता चला पत्नी फंदे से लटक रही है। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

उधर डुमरियागंज पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार विवाहिता की तीन बेटियां हैं। मृतका की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी। विवाहिता की आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है। इस मामले पर क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज राणा महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि लाश का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में पता चला है इसका पति दारु पीता है। हर बिंदु पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट- दीप कुमार यादव, सिद्धार्थनगर )

Tag: #nextindiatimes #female #sucide

Related Articles

Back to top button