पटना में राबड़ी देवी के घर पहुंची सीबीआई

पटना। सीबीआई की टीम राबड़ी देवी के आवास पर पहंची हैं। सीबीआई किस मामले में पहुंची है, ये अभी साफ नहीं हो पाया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि किसी पुराने केस के सिलसिले में सीबीआई राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची होगी।

बता दें कि राबड़ी देवी बिहार की मुख्‍यमंत्री रह चुकी हैं। लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद उन्‍होंने बिहार की कमान संभाली थी। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी इस दौरान मौजूद हैं। तेजस्वी यादव भी इसी आवास में रहते हैं। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि सीबीआई की टीम किस मामले में पहुंची है क्योंकि दो-दो मामले चल रहे हैं। कितने अधिकारियों की टीम अंदर गई है अभी यह साफ नहीं हो सका है। सुबह-सुबह टीम राबड़ी आवास पहुंची है।

बता दें साल 2022 में भी सीबीआइ अफसर राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे थे। लेकिन, टीम को अंदर कई तरह की मुश्‍क‍िलों का सामना करना पड़ा। बाद में सीबीआइ के और अफसर भी बारी-बारी राबड़ी आवास पर पहुंचते रहे। सुबह जब सीबीआइ के अफसर यहां पहुंचे थे तो घर के लोग अभी ठीक से जग भी नहीं पाए थे। सीबीआइ अफसरों ने राबड़ी देवी के आवास में प्रवेश करते ही दरवाजे बंद करा दिए थे। इसके बाद न तो किसी को अंदर से बाहर और न किसी को बाहर से अंदर जाने की इजाजत दी गई। सीबीआइ के एक अफसर छापेमारी शुरू होने के करीब एक घंटे बाद राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे थे।

Tag: #nextindiatimes #patna #bihar #rabdidevi #cbi #raid #house

Related Articles

Back to top button