लखनऊ में कहीं चला वसूली अभियान तो कहीं वाहनों की हुई चेकिंग

लखनऊ। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार लखनऊ नगर में गृहकर के बड़े बकायेदारो के विरूद्ध कुर्की व वसूली अभियान जिस जोन में चलाकर सीलिंग की कार्यवाही की गई।
ज़ोन-2- जोनल अधिकारी नंद किशोर के नेतृत्व में वार्ड यहियागंज में बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की / नोटिस ऑफ डिमांड के आलोक में कार्यवाही की गयी, जिसका ब्यौरा निम्न है:-
1-भवन स्वामी – मो० युसुफ कुल बकाया गृहकर रू0 57,724 /- के सापेक्ष में रू0-10,000/- जमा कराया गया।
2- भवन स्वामी – अशर्फी लाल कुल बकाया गृहकर रू0 1,28,960 / – का भुगतान न होने पर सीलिंग की कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही कर अधीक्षक विपिन उपाध्याय, सुनील त्रिपाठी, सुप्रिया राव, राजस्व निरीक्षक सुबोध वर्मा, सिब्तें रजा, सुमित यादव, विवेक सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, एवं इसरार हुसैन, 296 की टीम एवं अन्य स्टाफ के सहयोग से सम्पादित की गयी।

उधर दूसरी तरफ थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के अंतर्गत बालागंज चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत बिना हेलमेट , दो पहिया वाहन पर तीन सवारी फर्राटा भरने वालों पर ठाकुरगंज पुलिस ने शिकंजा कसा। एसीपी चौक आईपी सिंह के निर्देशन में , इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विकास राय के नेतृत्व में बालागंज चौकी प्रभारी द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी सुनील कुमार मिश्रा के साथ हेड कांस्टेबल अरुण कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे ।
(रिपोर्ट- राजेश कुमार, लखनऊ )
Tag: #nextindiatimes #lucknow #vehicle #police #nagarnigam #campaign