लखनऊ में आंधी ने मचाई तबाही, शपथ ग्रहण समारोह के दौरान गिरा टेंट, बच्चे की मौत

लखनऊ। राजधानी में बड़ा हादसा होने से टल गया। शपथ ग्रहण समारोह में लगा टेंट आंधी पानी से गिर पड़ा जिसके बाद अफरा तफरी मच गयी। राजधानी लखनऊ में आज तेज आंधी के दौरान बाजारखाला थाना क्षेत्र के ऐशबाग में स्थित हबीब नगर में एक घर की दीवार गिर गई दीवार गिरने गिरने के कारण 12 साल के बच्चे की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें –लखनऊ में अचानक दोपहर में छा गया अंधेरा, तेज आंधी के बीच गिरा मकान

राजधानी लखनऊ में शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद अचानक तेज आंधी और तूफान के साथ बारिश हुई। तेज आंधी और तूफान ने लखनऊ में कई जगह कहर बरपाया। तेज हवा और बारिश के दौरान शहर में पेड़ गिर गए तो कहीं दीवार। तेज आंधी से हाईटेंशन लाइन पर पेड़ गिरने से आग भी लग गई है।

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में नवनिर्वाचित चेयरमैन व सदस्यों के शपथग्रहण समारोह के दौरान बड़ा हादसा होने से बच गया। मोहनलाल गंज के नगर पंचायत कार्यालय में टेंट लगाया गया था। तेज आंधी के कारण टेंट उखड़कर गिर गया। टेंट गिरता देख लोगो के बीच भगदड़ मच गई। शपथ ग्रहण समारोह में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

तेज आंधी और बारिश के चलते परिवर्तन चौक पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया। पेड़ ट्रांसफार्मर पर गिर जिससे ट्रांसफार्मर उखड़ गया।  लोग घंटों से बिजली के आने का इंतजार कर रहे हैं। गनीमत रही कि इस दौरान आसपास कोई व्यकि्त मौजूद नहीं था, जिस कारण से बड़ी जनहानि होने से बच गई। वहीं ट्रांसफार्मर और पास की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे आसपास के इलाके की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। बता दें राजधानी में शनिवार को मौसम ने अचानक करवट ली। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में 23 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके चलते मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

Tag: #nextindiatimes #storm #lucknow #oathceremony #weather

Related Articles

Back to top button