औरैया में रफ़्तार का कहर, ट्रक और टेंपो की जोरदार भिड़ंत, 2 की मौत

औरैया। जिले में तेज रफ़्तार से एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार एक ट्रक और टेंपो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई एवं मौके पर ही एक छात्र और एक टेंपो चालक की दर्दनाक मौत हो गई। वही टेंपो में सवार आधा दर्जन से ज्यादा छात्र छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पहुंचाया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देखते हुए सभी को सैफई रेफर कर दिया गया है। वही सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। टेम्पो में सवार सभी नौंवी और 11वीं परीक्षा देकर वापस लौट रही थी। आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालय दिबियापुर में पढ़ने वाले छात्र अपनी परीक्षाएं देकर वापस ऑटो से अपने घर को जा रहे थे तभी दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले औरैया दिबियापुर मार्ग हंसे पुरवा के पास तेज रफ्तार टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर से घायल 1 दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि ऑटो का चालक और 9वीं में पढ़ने वाली अमन वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। सभी घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से 100 सैयां अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनके प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रेफर कर दिया गया जिसमे 2 छात्राओं की हालत गंभीर है। वही अस्पताल प्रशासन ने सभी घायलों को रेफर कर दिया है।

उधर दूसरी तरफ जीटी रोड पर उत्तरीपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास बच्चों को छोड़ने जा रही स्कूल बस की लोडर से भिड़ंत हो गई। हादसे में बस व लोडर क्षतिग्रस्त हो गए जबकि दोनों गाड़ियों के चालक क्लीनर समेत बस में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए। चौबेपुर स्थित विन्यास पब्लिक स्कूल की बस शुक्रवार दोपहर छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने जा रही थी। जीटी रोड पर उत्तरीपुरा पूर्वी रेलवे क्रासिंग के पास निर्माणाधीन जीटी रोड के अंडरपास के नीचे बस की सामने से आ रही लोडर से भिड़ंत हो गई।

हादसे में बस और लोडर क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं बस में सवार बच्चे और दोनों गाड़ियों के चालक और क्लीनर बाल-बाल बच गए। स्कूल बस के चालक ने इस बीच पीछे से पहुंची दूसरी बस से बच्चों को गंतव्य के लिए भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। उत्तरीपुरा चौकी प्रभारी सतीश चंद्र ने बताया कि हादसे में बस व लोडर क्षतिग्रस्त हुआ है। बस में लगभग 25 बच्चे सवार थे। किसी को कोई चोट नहीं लगी। बच्चों को दूसरी बस से उनके घर भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट- गौरव श्रीवास्तव, औरैया)

Tag: #nextindiatimes #auraiya #bus #accident #police #hosptal #speed #student #examination #injured #refer

Related Articles

Back to top button