विराट की तूफानी पारी से हारा हैदराबाद, जानें प्लेऑफ की रेस में क्या है RCB का हाल

हैदराबाद। आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत हासिल कर ली है। प्लेऑफ की रेस में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए फाफ डु प्लेसिस की टीम को किसी भी कीमत पर जीत की जरूरत थी। टीम ने मैच को आसानी से 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।
हेनरिक क्लासेन के तेजतर्रार शतक से सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 विकेट पर 186 रन बनाए। आरसीबी ने कोहली (63 गेंद में 100 रन, 12 चौके, चार छक्के) और डुप्लेसी (71 रन, 47 गेंद, सात चौके दो छक्के) के बीच पहले विकेट की 172 रन की साझेदारी से 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार गेंद शेष रहते दो विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस जीत से आरसीबी के 13 मैच में 14 अंक हो गए हैं और टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। सनराइजर्स की टीम पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। टीम के 13 मैच में सिर्फ आठ अंक है और वह अंतिम स्थान पर है।
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद ब्रेसवेल ने पांचवें ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा (11) और राहुल त्रिपाठी (15) को पवेलियन भेज दिया। अभिषेक ने ब्रेसवेल की ढीली गेंद पर कवर प्वाइंट पर महिपाल लोमरोर को कैच थमाया जबकि एक गेंद बाद त्रिपाठी शॉर्ट फाइन लेग पर हर्षल पटेल के हाथों लपके गए जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 28 रन हो गया। अच्छी फॉर्म में चल रहे क्लासेन ने शाहबाज अहमद का स्वागत तीन चौकों के साथ किया जिससे टीम ने पावरप्ले में दो विकेट पर 49 रन बनाए।
हेनरिक क्लासेन ने तीखे तेवर जारी रखे। उन्होंने ब्रेसवेल और हर्षल पटेल पर चौका जड़ने के बाद कर्ण शर्मा का स्वागत छक्के के साथ किया। उन्होंने कर्ण के अगले ओवर में छक्के और एक रन के साथ सिर्फ 24 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। सनराइजर्स के रनों का शतक 12वें ओवर में पूरा हुआ लेकिन शाहबाज ने अगले ओवर में मार्कराम (18) को बोल्ड कर दिया।
क्लासेन ने 15वें ओवर में कर्ण को निशाना बनाते हुए दो छक्के और एक चौके से 21 रन बटोरे जबकि 17वें ओवर में शाहबाज पर लगातार दो छक्कों से 19 रन जुटाए। ब्रूक ने भी शाहबाज के इस ओवर में चौका मारा। क्लासेन ने अगले ओवर में हर्षल पर छक्के के साथ 49 गेंद में शतक पूरा किया। हर्षल ने हालांकि इसी ओवर में यॉर्कर पर क्लासेन को बोल्ड किया। अंतिम ओवर में सिराज ने सिर्फ चार रन देकर ग्लेन फिलिप्स (05) को पवेलियन भेजा।
Tag: #nextindiatimes #ipl #sports