हैदराबाद ने राजस्थान को हराया, आखिरी बॉल ने पलट कर रख दिया मुकाबला

स्पोर्ट्स। सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में नाटकीय अंदाज में चार विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉस बटलर (95), संजू सैमसन (नाबाद 66) की शानदार पारियों के दम पर दो विकेट खोकर 214 रन बनाए थे।
हैदराबाद ने आखिरी गेंद पर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर हैदराबाद को पांच रन चाहिए थे। संदीप शर्मा ने अब्दुल समद को आउट कर दिया था लेकिन ये नो बॉल निकली और फिर समद ने आखिरी गेंद पर छक्का मार हैदराबाद को जीत दिलाई।
इससे पहले राजस्थान के बल्लेबाज जोस बटलर 59 गेंद पर 95 रन की जोरदार पारी खेली। बटलर के अलावा कप्तान संजू सैमसन की 38 गेंद पर 66* रन की पारी की बदौलत दो विकेट पर 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम पर बना इस सीजन का हाईएस्ट स्कोर रहा। बटलर ने अपनी पारी में जहां चार छक्के लगाए तो वहीं संजू ने पांच छक्के जड़े। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 81 गेंद पर 138 रन की साझेदारी निभाई।
विशाल लक्ष्य का हैदराबाद की टीम ने अच्छी तरह से पीछा किया। युजवेंद्र चहल (4/29) ने उन्हें रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन मेहमान टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट पर 217 रन बना लिए। अंतिम पांच ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 69 की दरकार थी, जो पहुंच से बाहर नहीं दिख रही थी। लेकिन युजवेंद्र चहल (4/29) ने 16वें ओवर में क्लासेन (26) को आउट कर थोड़ी राहत दिलाई और फिर जब वे 18वें ओवर में लौटे तो राहुल त्रिपाठी (47 रन, 29 बॉल) और एडेन मार्करम (6) को आउट कर एक बार फिर राजस्थान की पकड़ मुकाबले में मजबूत कर दी।
अंतिम 12 गेंद पर 41 रन की जरूरत थी जो पहुंच से दूर नजर आ रही थी लेकिन ग्लेन फिलिप ने कुलदीप यादव के ओवर की शुरुआत 6,6,6 और 4 के साथ करके मुकाबले को रोमांचक बना दिया। उनकी सात गेंद पर खेली गई 25 रन की पारी ने बाजी एकदम से पलट कर रख दी। अंतिम ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे जो समद ने पूरे कर दिए।
Tag: #nextindiatimes #ipl #noball #sports