कृषि विभाग की लापरवाही किसानों पर भारी, इस योजना से वंचित हुए सैकड़ों किसान

दुद्धी। भारत सरकार द्वारा किसानों के सम्मान में शुरू की गई किसान सम्मान निधि एक तरफ जहां किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ कृषि विभाग की लापरवाही के कारण सैकड़ों किसान सम्मान निधि से वंचित हो गए हैं।पीएम किसान किसान की क़िस्त नही आने से किसानों की होली फीकी पड़ गई है। इसके पूर्व में भी दीपावली पर पर भी किसानों की क़िस्त नही आ सकी थी जिससे किसानों को सरकार की दीपावली का तोहफा भी भारी पड़ गई।

दुद्धी ब्लॉक का एक ऐसा गांव जो कृषि विभाग की लापरवाही से नगवां ब्लॉक के एक गांव में दर्ज हो गया।कृषि विभाग की यह बड़ी लापरवाही का खुलासा तब हुआ जब पीएम किसान निधि के लिए किसानों की भूमि का सत्यापन होने लगा। जैसे ही ग्राम पंचायत टेढ़ा के किसानों को पता चला कि उसका डाटा नगवां ब्लॉक के पचोखर गांव में दर्ज कर दिया गया है तो किसानों का गुस्सा कृषि विभाग के कर्मचारियों पर फुट पड़ा।जैसे तैसे कृषि विभाग के कर्मचारियों ने किसानों को समझा बुझाकर फिर से खतौनी, आधार कार्ड और बैंक पासबुक जमा कराया। किसानों ने पीएम किसान निधि पाने के लिए महीनों कृषि विभाग के दुद्धी कार्यालय का चक्कर लगाया कि उनकी होली पर आने वाली क़िस्त मिल जाए लेकिन उन सैकड़ों किसानों को होली पर भी 2000 रुपये का क़िस्त नही मिल सकी जिससे उनकी होली फीकी पड़ गई।

ग्राम पंचायत टेढ़ा के बीडीसी देवचंद का कहना है कि कृषि विभाग दुद्धी की घोर लापरवाही के कारण सैकड़ों किसानों का होली पर मिलने वाली 12वीं व 13वीं क़िस्त अटक गई है। गांव के बीडीसी का आरोप है कि मैं स्वयं लेखपाल के साथ मिलकर भूमि का सत्यापन करवाकर कृषि विभाग में तैनात प्राविधिक सहायक को दिया था लेकिन प्राविधिक सहायक द्वारा किसानों का भौमिक सत्यापन सीडिंग नही कराई गई जिससे सैकड़ों किसानों का 12 वां व 13 वां क़िस्त का 2000 – 2000 रुपये होली पर भी उनके खाते में नही आ सके। जिससे कारण किसानों की होली फीकी पड़ गई।

यह है मामला :

बताया जाता है कि दुद्धी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढ़ा के सैकड़ों किसानों का डाटा कृषि विभाग ने गलती से सदर तहसील के पचोखर ग्राम पंचायत के नाम दर्ज कर दिया। किसानों का डाटा पचोखर गांव में चले जाने के कारण वहां के लेखपाल द्वारा लैंड सीडिंग नही की गई। चूंकि ग्राम पंचायत टेढ़ा दुद्धी तहसील व ब्लॉक का गांव है इसलिए पचोखर गांव में टेढ़ा गांव के किसानों का भूमि कहां से मिलेगी।

Tag: #nextindiatimes #Agriculture #department #farmers #duddhi #district #revenueofficer #land #seeding #data

Related Articles

Back to top button