इमरान खान को बड़ी राहत, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने 2 हफ्ते के लिए दी जमानत

डेस्क। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इमरान खान और उनके समर्थकों को बड़ी राहत दे दी, लेकिन अल कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार केस में इमरान खान की जमानत अर्जी पर इस्लामाबाद हाई कोर्ट में उन्हें पेश किया गया।
इस्लामाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम के भीतर इमरान खान के हक में नारेबाजी की गई। इसे रोकने की कोशिश की गई लेकिन जब नारेबाजी नहीं रुकी तो सभी जज अदालत से उठकर चले गए। जुमे की नमाज के बाद सुनवाई शुरू हुयी जिसके बाद इमरान को अल कदिर केस में दो हफ्ते के लिए जमानत दे दी गयी है। इससे पहले इमरान खान को इस मामले में जबरन अरेस्ट कर लिया गया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें तुरंत छोड़ने के लिए कहा था।
यह भी पढ़ें –तोशाखाना मामले में इमरान खान को मिली बड़ी राहत
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर मुझसे डरते हैं। देश में हिंसा के लिए वह जिम्मेदार हैं। यह गिरफ्तारी नहीं अपहरण है। इस बीच इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई फिर से शुरू हो गई है।
पाकिस्तान में हिंसक हालात पर बोलते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा 1971 में बांग्लादेश बनने के बाद 9 मई 2023 को एक ऐसा दिन रहा, जिसने देश को शर्मशार किया। उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक इमरान खान पर कार्रवाई हुई है। देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है। देश में पहले भी बहुत कुछ हुआ, लेकिन फौज पर हमला नहीं हुआ, लेकिन अब पहली बार ऐसा हुआ है।
Tag: #nextindiatimes #pakistan #imrankhan #sc