अरे! हम दो हमारे पांच वाले फॉर्म्युले पर ये क्या बोल गए राज्यमंत्री सुनील भराला

कासगंज। कासगंज के सिड़पुरा कस्बा में ब्राह्मण होली मिलन समारोह में राज्यमंत्री पंडित सुनील भारद्वाज भराला शिरकत करने पहुंचे। जहां भारी संख्या में विप्र बंधुओं ने चंदन रोली लगाकर मालाये और शाल पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में विप्र बंधुओं की भारी भीड़ को देख कर राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला गदगद हो उठे।
वही भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शर्मा ने कहा कि मान्यनीय मंत्री जी हमारे समाज का गौरव और मुकुट है । मैे पूरे प्रदेश के ब्राह्मण समाज से अनुरोध करता हूं कि मान्यनीय मंत्री जी का साथ दें और कही भी समाज की कोई समस्याएं हो उन्हें अवगत कराए और राज्यमंत्री जी पूरे प्रदेश में ब्राह्मण समाज को एकत्रित करने के लिए वो मुहिम चला रहे है और आज प्रदेश का ब्राह्मण समाज केबिनेट मंत्री सुनील भराला जी के पूरे भरोसे से उनके साथ है और वो भी समाज हित में तेजी से समाज हित में काम कर रहे है जिससे अपने ब्राह्मण समाज का उत्थान और सम्मान मिल सकें। राज्यमंत्री कासगंज जनपद के सिडपुरा में कल्याण सिंह पार्क में ब्राह्मण समाज के एक निजी होली मिलन सामारोह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें-एटा में 65 विद्युत कर्मियों पर चला डीएम का चाबुक, सेवा हुई समाप्त
राज्यमंत्री ने ब्राह्मण समाज के होली मिलन समारोह कार्यक्रम में अपने समाज के माध्यम से सभी सनातनियों से अनुरोध किया है कि सभी सनातनी एक जुट होकर अपनी ताकत को दिखाए। वही जब उनसे हमारे वरिष्ठ संवाददाता आर.बी.द्विवेदी ने बात की तो उन्होने बताया कि आज में अपने ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में आया हूं । आज मुझे बहुत गौरवान्वित महसूस हो रहा है कि हम लोग सनातन का नेतृत्व करने वाले लोग है हम सब सनातनियों को एक जुट रहना चाहिए। वही जैसे हिंदुओ के रामचंद्र और श्री कृष्ण भगवान है ऐसे ही भगवान परशुराम जी भी सभी सनातनियो के भगवान है वो अकेले ब्राह्मणों के भगवान नही है। अब जातीय आंकड़ों में फसना नही है।
वही जब उनसे हम दो हमारे पांच पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये मैंने अपने समाज को ताकतवर बनाने के लिए ये बयान दिया है । ये बयान मैने सरकार की ओर से नही दिया है । मैं अपने समाज और सनातनियों को मजबूत करने के लिए ये कह रहा हूं जिस पर समाज को मजबूत और ताकतवर बनाने के लिए ये काम करना है। वही इस मौके पर राजेंद्र मिश्रा,नरेश मिश्रा,कृष्णकुमार भारद्वाज,संतोष पचौरी,शीलेंद्र भारद्वाज,अमित शर्मा, प्रवेश दुबे,राजू दुबे,प्रदीप मिश्रा, रानू मिश्रा सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
(रिपोर्ट -आर.बी.द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #suneelbharala #brahmin #community #politics #politician #kasganj #formula #bjp #minister