जेल से अंदर से आया योगा करते हुए वीडियो, कैदियों ने जमकर लगाए आसान

जेल अधीक्षक मिजाजी लाल, जेलर अनिल कुमार सुधाकर ने इस कार्यक्रम में कैदियों को कई आसन लगवाए और योग के महत्व को कैदियों के बीच साझा किया

आज पूरी दुनिया में सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भारत समेत कई देशों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

यूपी के सोनभद्र जिले में जेल के अंदर योग करते हुए कैदियों, कर्मियों और जेलर को योग करते हुए देखे गए। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल, जेलर अनिल कुमार सुधाकर ने इस कार्यक्रम में कैदियों को कई आसन लगवाए और योग के महत्व को कैदियों के बीच साझा किया। जेल प्रशासन ने कैदियों को बताया कि कोरोना जैसी गंभीर बीरारियों में भी योग की बड़ी महत्वता है।  

बता दें कि कारागार सोनभद्र में नियमित रूप से कराये गये योगाभ्यास व कारागार परिसर में उगाई गयी अनेकों जडी बूटियों…तुलसी, जराकुश, गिलोय, चिरायता, मीठी नीम, ऐलोवेरा, पारिजात, सदाबहार, नीम आदि का नियमित काढा देने के कारण जेल में कोरोना संक्रमण न्यूनतम रहा। इसके साथ ही किसी बंदी अथवा कर्मचारी की मृत्यु नहीं हुई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप YouTube से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Facebook से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Twitter से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
नेक्स्ट इण्डिया टाइम्स समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े

सोनभद्र से मनोज राणा की रिपोर्ट, नेक्स्ट इंडिया टाइम्स

Related Articles

Back to top button