पीरियड्स अनियमित होने के पांच मुख्य कारण, थायरॉइड भी हो सकती है वजह!

मासिक धर्म को माहवारी, मेंस्ट्रुअल साइकिल और पीरियड्स के नाम से भी जाना जाता है। पीरियड्स का आना लाज़मी है हर महीने, पीरियड्स होने पर एक महिला को कुछ दिन तो काफी समस्या होती है मगर अगर पीरियड्स ना हो तो वह समस्या कई गुणा और बढ़ जाती है, और अगर महिला के पीरियड्स मिस हो तो इसकी पहली वजह दिमाग में प्रेग्नेंसी आती है हालांकि ऐसा ज़रूरी नहीं के पीरियड्स मिस होने की वजह सिर्फ प्रेग्नेंसी ही नहीं और भी कई वजह हो सकती है।

पिल्स है कारण
अगर आप एक्स्टेंडेड साइकल बर्थ कंट्रोल पिल्स ले रही है तो ये भी कारण है के आपके पीरियड्स अनियामित हो सकते है या आप शादी शुदा है तो और प्रेग्नेंसी से बचने के लिए गर्भनिरोधक दवाई ले रही है तो भी आपके पीरियड्स अनियमित हो सकते है। बर्थ कंट्रोल करने की कई तरह की दवाइया है और पीरियड्स की डेट आगे पीछे होना एक आम बात हो सकती है इसीलिए घबराए नहीं।
तनाव हो सकता है कारण
अगर आप वर्किंग वुमेन है तो आपका दिन काफी बीसी रहता होगा और दिन भर में काम को लेकर तनाव होता होगा लेकिन आप अगर ज्यादा तनाव लेती है तो ये आपके हॉर्मोन्स पर बुरा असर डाल सकता है जिसकी वजह से पीरियड्स में गेप आ सकता है। आपको बता दे तनाव से आपके शरीर का वजह भी तेजी से बढ़ता है।
PCOD/PCOS है बड़ा कारण।
आजकल ये बीमारी आम बात हो गयी है, पहले ये बीमारी 30 की उम्र के बाद देखने को मिलती थी मगर अब 15 वर्ष की लड़कियो में भी ये बीमारी कॉमन हो चुकी है। पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओडी) के कई कारण हो सकते है और इसका मुख्य कारण पीरियड्स का मिस होना है, इसमे पीरियड्स का अनियमित होना नॉर्मल है क्यूकी पीसीओडी में हॉर्मोन्स इमबेलन्स हो जाते है।
डायबिटीज या थायरॉइड कराये चेक
डायबिटीज या थायरॉइड चेक कराये, क्यूकी जब थायरॉइड होता है तो आपके पीरियड्स रुक जाते है। पीरियड्स में आपके ब्लड का फ्लो धीमा हो जाता है या कभी कभी बहुत ज्यादा हो जाता है। और यदि आपको थायरॉइड की समस्या है तो पीरियड्स बंद भी हो सकते है।