धरा गया गुजराती ठग: फर्जी PMO अफसर ने की थी कई बैठकें, मिली थी जेड प्लस सिक्योरिटी

श्रीनगर। जम्‍मू-कश्‍मीर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जम्‍मू कश्‍मीर पुल‍िस ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में टॉप रैंक का अधिकारी बताने वाले एक शख्‍स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे श्रीनगर शहर से पकड़ा है। पकड़ा गया शख्‍स गुजरात का रहने वाला है। पुल‍िस उससे पूछताछ करने में जुटी है।

गुजरात से ताल्लुक रखने वाले किरण पटेल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के 5-सितारा होटल से गिरफ्तार किया, जहां वह ठहरा हुआ था। पुलिस को शक हुआ और उसने आरोपी के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की, जो नई दिल्ली में पीएमओ में अतिरिक्त निदेशक (रणनीति और अभियान) के रूप में सामने आया। ठग ने ट्विटर बायो में लिखा है कि उसने PhD की हुई है। हालांकि, पुलिस उसकी डिग्री को लेकर भी जांच कर रही है। किरण पटेल ने जम्मू-कश्मीर की पहली यात्रा फरवरी में की थी। इस दौरान उसने सभी सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाया। ठग ने अपने ट्विटर हैंडल में जम्मू कश्मीर दौरे के कई वीडियो पोस्ट किए हैं। उसके साथ CRPF के जवान भी नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, किरण पटेल ने गुजरात से अधिक पर्यटकों को लाने के तरीकों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठकें भी की थीं। दूधपथरी को टूरिज्म स्पॉट बनाने के बारे में भी उसने चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, ठग के बारे में जेके पुलिस को खुफिया एजेंसी ने अलर्ट किया था। इसी के बाद ही उस पर कड़ी नजर रखी गई। जैसे ही वह दोबारा जम्मू-कश्मीर दौरे पर गया उसे अरेस्ट कर लिया गया। किरण भाई पटेल पर IPC की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी शख्‍स भोले-भाले लोगों को ठगने में कामयाब रहा है। श्रीनगर के निशात पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।

Tag: #nextindatimes #fake #pmo #officer #kirenpatel #zplus #security #jammukashmir #shrinagar #police #arrest

Related Articles

Back to top button