किसान पंचायत में गरजे टिकैत, प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा गरमाया

हरदोई। भारतीय किसान यूनियन के मुखिया राकेश टिकैत के सुपुत्र गौरव ठाकुर आज जिले के पिहानी क्षेत्र के 15 गांव में किसान पंचायत को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने बताया गौरव टिकैत उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्रों को सरकार की देखरेख में आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है और जो पात्र हैं वार्ड झोपड़ियों में रह रहे हैं।
इस अन्याय की लड़ाई को भारतीय किसान यूनियन गरीबों के हक में आवाज उठाकर लड़ेगी।क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर पंचायत में पुरजोर तरीके से आवाजें क्षेत्र के कई गांवों से आए किसानों ने पंचायत में किसान नेताओं के सामने ही पिहानी से गोपामऊ पिहानी से करावा जाने वाले मार्ग को लेकर एक राय होकर प्रदेश सरकार के कार्यों के विरुद्ध आवाज को बुलंद किया। किसानों से जुड़े आवारा गौवँशो के मुद्दे पर हुकार भरते हुए सरकार की सबसे बड़ी योजना बताते हुए गौशाला को भ्रष्टाचार का खिताब दिया। उन्होंने कहा कि गोवंश खेतों में चल रहे हैं और नेता गौशाला के नाम से तिजोरिया भर रहे हैं।विकास खंड अधिकारी क्षेत्र में विकास के नाम पर लापरवाही बरत रहे हैं।
किसान नेता राहुल मिश्रा ने कहा पूर्व में किसान पंचायत में दिए गए मांग पत्र में हरदोई के प्रशासन की लापरवाही की हदें पार हो गईं और अभी तक किसानों की मांगों का निस्तारण नहीं किया गया है। जिसको लेकर पंचायत में 15 सूत्री मांग पत्र में पूर्व में दिए गए मांग पत्र को भी शामिल किया गया।
मांगों का निस्तारण करने की मांग:
मांग न पूरी होने पर किसान नेताओं के द्वारा जिला मुख्यालय पर बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी गई।यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने संगठन में किसानों की एकता पर जोर देते हुए कहा कि हम तुम सभी को हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई नहीं बनना है। जातिवाद की राजनीति से दूर रहकर सिर्फ किसान बनकर काम करना है। तभी प्रदेश और देश का भला होगा और हमारे गांव का विकास होगा।किसान पंचायत में किसान नेता श्यामू शुक्ला ने किसानों के प्रति समर्पित होने को लेकर किसानों ने एक राय होकर किसान नेता श्यामू शुक्ला को उत्तर प्रदेश शासन से अपील करते हुए कहा कि किसान नेता श्यामू शुक्ला पर लगे हुए फर्जी मुकदमे वापस लिये जाये।
किसानों के बीच में किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए भेजा जाए। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा विंग चौधरी गौरव टिकैत प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष अनुज सिंहप्रदेश उपाध्यक्ष मयंक सिंह चौहान,पूर्वांचल प्रभारी सालिकराम यादव, जिला अध्यक्ष राम बहादुर यादव, किसान नेता राहुल मिश्रा , हरिहर मास्टर ,मोहन तिवारी अतुल दीक्षित अमिताभ सिंह,रफ्फन खान, वशिम खान आदि किसान नेता मौजूद रहे।
Tag: #nextindiatimes #farmers #tikait #statement #pm #awas #scheme #hardoi