मनीष सिसोदिया के इस्तीफे से केजरीवाल के लिए बड़ा सवाल, बजट कौन करेगा पेश ?

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय फलक पर तेजी से कदम बढ़ाने की रणनीति पर काम करना शुरू किया और अलग-अलग राज्यों में संगठन विस्तार से लेकर चुनावी तैयारियां शुरू की। मिशन 2024 भी पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

आज से नौ महीने पहले दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया और तभी से सत्येंद्र जैन जेल में हैं। अब सीबीआई ने 2021-22 की आबकारी नीति को लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में उपमुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद पार्टी के सामने दिल्ली में सरकार के स्तर पर तो सबसे बड़ी चुनौती सामने आई ही, वहीं संगठन में भी इनकी भरपाई करना आसान नहीं होगा। सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद उनके सभी विभागों समेत सिसोदिया के पास इस समय 18 विभाग थे और अब उनके बाद विभागों का बंटवारा करना भी आसान नहीं रहेगा। मनीष सिसोदिया ने पार्टी की प्रमुख योजनाओं का नेतृत्व करने में बड़ी भूमिका निभाई है।

मुख्यमंत्री के सामने सबसे बड़ा तात्कालिक सवाल तो यह है कि दिल्ली का बजट कौन पेश करेगा? वहीं, अब देश में चुनावी माहौल बनने लगा है और मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री सिसोदिया भी अलग-अलग राज्यों में चुनावी रैलियों और प्रबंधन के काम को आगे बढ़ाते थे। आप ने सिसोदिया को देश का बेस्ट एजुकेशन मिनिस्टर बताया है और उनकी अनुपस्थिति से केजरीवाल सरकार का शिक्षा मॉडल भी प्रभावित हो सकता है। शिक्षा और स्वास्थ्य के मॉडल को आप देश भर में प्रचारित करती रही है और पार्टी की ओर से इन दोनों मॉडल का श्रेय सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को दिया जाता रहा है।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अगर लंबे समय तक जेल में रहते हैं तो दिल्ली के बजट सत्र पर संकट के बादल छा सकते हैं। दिल्ली के अहम विभाग सिसोदिया के पास हैं। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी से सवाल ये खड़ा हो रहा है कि अब बजट कौन पेश करेगा? स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया ही एक ऐसा भरोसेमंद चेहरा थे जो बजट की जिम्मेदारी संभाल सकते थे। लेकिन अब उनकी गिरफ्तारी से सरकार के लिए बजट के लिए फैसला लेना कठिन होगा।

सीबीआई ने कथित शराब घोटाला मामले में साल 2022 में सिसोदिया से पूछताछ की थी। इसके बाद 19 फरवरी को उन्हें पेश होने के लिए समन भेजा गया था। लेकिन सिसोदिया ने बजट बनाने के लिए सीबीआई से समय मांगा था। फिर 26 फरवरी को आप नेता सीबीआई मुख्यालय में कथित घोटाले को लेकर पूछताछ की गई। सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले सिसोदिया राजघाट पहुंचे। सिसोदिया लाव-लश्कर के साथ रोड शो करते हुए राजघाट गए।

Tag: #nextindiatimes #regignation #kejariwal #manishsisodiya #cbi #headquarter #budget #rajghat #healthminister

Related Articles

Back to top button