बुरी तरह फंस गईं पटना की पूर्व मेयर कैंडिडेट श्वेता झा, पति ने किया ये दावा

पटना। सरकारी जिप्सी से उतरकर आधुनिक हथियारों को लहराते हुए रील बनाना और फोटो खींचाना, इन सब की भनक ज़ब सरकारी लोगों को लगी तब श्वेता को EOU की तरफ से पूछताछ के लिए भी बुलाया गया। जाँच पड़ताल में यह पता चला की तस्वीरें किसी सरकारी गेस्ट हाउस में खींची गयी हैं।
हाथों में AK-47 और इंसास लिए पटना की पूर्व मेयर प्रत्याशी श्वेता झा की रील्स और फोटो शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इनमें तीन फोटो ऐसे हैं, जिसमें वह निशाना भी साध रही हैं, जबकि एक फोटो में अपने हाथों में हथियार लेकर पोज दे रही हैं।
अब सवाल यह उठ रहा है कि अत्याधुनिक हथियारों के साथ वाली ये फोटो कब और कहां की है? इस बारे में पड़ताल की गई तो पता चला कि सारे फोटो एक सरकारी गेस्ट हाउस के हैं। पर फोटो कब की है? इस सवाल का जवाब अभी नहीं मिल सका है। आपको बता दें श्वेता झा 2021 की मिसेज इंडिया रह चुकी हैं। श्वेता पटना नगर निगम चुनाव में मेयर पद की प्रत्याशी भी रह चुकी हैं। साथ ही वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई हैं।
श्वेता झा का सरकारी जिप्सी से उतरकर हाथों में लाइसेंसी पिस्टल लहराने का वीडियो 15 दिन पहले वायरल हुआ था। इसकी भनक लगते ही DGP ने मामले को संज्ञान में ले लिया और उसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने एक केस भी दर्ज कर लिया था । फिर पूछताछ के लिए 2 मार्च को श्वेता झा को अपने ऑफिस बुलाया था। उस दिन उससे पूछताछ भी हुई थी।
उधर दूसरी तरफ श्वेता के पति चंदन ने बताया कि मेयर पद का चुनाव हारने के बाद श्वेता क्रिमिनल बनना चाहती है। उसने इसे ही अपना मकसद बना लिया है।चंदन ने बताया कि चुनाव हारने के बाद श्वेता ने उससे इस बात का जिक्र किया था। इसके लिए वह बार-बार हथियार दिलाने का प्रेशर भी बना रही थी। चंदन ने बताया कि पिछले 15 दिन से श्वेता घर नहीं आई है। फोन पर भी अब तक उससे कोई बात नहीं हो सकी है।
Tag: #nextindiatimes #shwetajha #mayor #candidate #election #socialmedia #chandan #ak47 #weapon #shoot