तलाक दिलाने के नाम पर ठगी, BJP के ज़िला पंचायत सदस्य पर FIR दर्ज

एटा। एटा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य द्वारा तलाक दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
युवक ने पहली पत्नी के रहते दूसरी युवती से प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बाद तलाक दिलाने को कहा गया। नगर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरी नगर निवासी श्याम सिंह ने मोहल्ले के रहने वाले जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव सहित सात के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पुत्र हरप्रीत यादव की पहली शादी 4 मार्च 2022 को जितेंद्र सिंह की बेटी अमन यादव निवासी आश्रम वाली गली मैनपुरी के साथ हुई थी। इसके बाद पुत्र ने सितंबर 2022 में खुशबू से प्रेम विवाह कर लिया। इस पर पहली पत्नी के परिजन ने उसकी शादी दूसरी जगह करने की बात कहकर फैसला करने को कहा। तब भाजपा जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव के घर पर पंचायत बुलाई गई। यहां पर 20 लाख में समझौता हुआ था।
यह भी पढ़ें-जेल में बंद दो सपा नेताओं पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा
वही पीड़ित श्याम सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य ने समझौते के दौरान कहा था कि रकम दीजिए, तलाक दिलाने की मेरी जिम्मेदारी होगी। इसके बाद 25 जनवरी को पांच-पांच लाख के चार चेक जिपंस ने ले लिए। एक चेक से भुगतान भी उसी दिन कर लिया और तलाक होने के बाद मायके वालों को रकम देने का वादा किया। तलाक होने से पहले ही राजेश यादव ने 13 फरवरी को पांच लाख रुपये निकाल लिए। जब वह बैंक गया तो रकम निकलने का पता चला। तब 19 मार्च को राजेश यादव के घर गया। यहां पर गाली-गलौज कर धमकी दी गई। शेष दो चेक से रुपये निकालने का अंदेशा भी है। दर्ज एफआईआर में तलाक दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले जिला पंचायत सदस्य के अलावा इनके पुत्र विक्रम व सतेंद्र सिंह, देवंद्र सिंह, सचिन, विपिन और प्रदीप शामिल हैं,इन लोगों पर भी तलाक के नाम पर ठगी करने का आरोप है। इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें-प्रेमिका ने प्रेमी को दिया जहर, फिर फोन कर कहा कि अगर बच जाओ तो…
वहीं इस मामले में कोतवाली नगर थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह राघव ने बताया कि 25 मार्च को श्याम सिंह निवासी सुनहरी नगर ने एक तहरीर दी थी। उसमें उनके द्वारा बताया गया कि राजेश यादव एवम् उसके साथियों द्वारा तलाक के नाम पर ठगी करते हुए 10 लाख रुपए खाते से निकाल लिए गए हैं। तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्यवाही की जा जाएगी।
(रिपोर्ट – हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #eta #bjp #divorce #fir