बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर बनने जा रही फिल्म, ये होगा नाम

मुंबई। इन दिनों हिन्दू राष्ट्र की मांग करने वाले बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ। जहां कहीं भी उनका दरबार लग रहा है, लाखों की संख्या में लोग उनका प्रवचन सुनने पहुंच रहे हैं। जहां कई लोग उन्हें चमत्कारी और दिव्य पुरुष मान रहे हैं तो कुछ उनके ज्ञान पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं।
इस समय धीरेंद्र शास्त्री हिंदुत्व का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं और सनातन धर्म की रक्षा के लिए हिंदुओं को सचेत कर रहे हैं। इनके मार्गदर्शन से प्रभावित होकर धर्मांतरित हो चुके कई लोगों ने हिन्दू धर्म में दोबारा वापसी भी की है। अब बागेश्वर बालाजी सरकार की जिंदगी पर एक फिल्म बनाई जा रही है। नॉस्ट्रम एंटरटेनमेंट हब द्वारा बनाई जाने वाली इस फिल्म का नाम द बागेश्वर सरकार है, जिसे विनोद तिवारी डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी बनाया जाएगा।
डायरेक्टर विनोद तिवारी ने ‘द बागेश्वर सरकार’ बनाने के पीछे अपना उद्देश्य बताया कि दुनिया भर में बागेश्वर सरकार की महिमा और उनके अनुयाइयों का प्रेम देखकर फिल्म बनाने का फैसला लिया गया है। यह फिल्म बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पूज्य श्री श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में उनके संघर्ष की कहानी भी दिखाई जाएगी।
इस फिल्म के जरिए एक परोपकारी व्यक्ति के आदर्शों को समाज तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। विनोद तिवारी ने आगे बताया कि बागेश्वर महाराज देश-विदेश में सनातन धर्म के लोगों को साथ जोड़ रहे हैं। यह बड़ी खुशी की बात है। इससे वह बहुत प्रभावित हुए हैं उनके उपदेश ने सनातनियों में एक अलख जगाई है। साथ ही वह धर्म की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा रहे हैं।
Tag: #nextindiatimes #film #bagheshwardham #dheerendrashastri